देश-प्रदेश

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, किसान कल्याण को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहे….

नई दिल्ली: आपको तो पता ही होगा कि संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच घमासान मचा हुआ है. दोनों एक दूसरे पर वार किए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में सोमवार को केंद्रीय कोयला मंत्री और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने संसद में किसान कल्याण को लेकर बयान दिया. वहीं उन्होंने बयान देने के दौरान राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि किसान कलयाण को लेकर राहुल गांधी घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं और ये जो आंसू है, वो आंखों में धूल झोंक रहे हैं. 2004  से 2014 के बीच यूपीए के सत्ता में रहने के दौरान किए गए कामों से बिल्कुल अलग है.

 

किशन रेड्डी ने क्या कहा?

 

बता दें कि जी किशन रेड्डी ने सदन में सवाल पूछते हुए कहा कि क्या आप भूल गए हैं  2013 में यूपीए ने संसद की मौजूदगी में क्या कहा था? तत्कालीन कृषि मंत्री शरद पवार के नेतृत्व में सरकार ने सदन में कहा था कि स्वामीनाथन समिति की जो सिफारिश है, वो  स्वीकार नहीं किया जा सकता. आगे उन्होंने कहा कि जैसे ही यूपीए सरकार ने यह बात सुनी, तो उन्होंने कहा था कि उत्पादन लागत पर 50 प्रतिशत न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करने से बाजार में विकृतियां पैदा होगी और एमएसपी और उत्पादन लागत के बीच यांत्रिक संबंध कुछ मामलों को लेकर प्रतिकूल हो सकता है.

 

राहुल गांधी को घेरा

 

उन्होंने आगे कहा कि ये पीएम मोदी ही थें, जिन्होंने सत्ता में आने के बाद, बिना किसी लाग लपेट के एमएस स्वामीनाथन की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों को लागू कर दिया. वहीं लागू करने के बाद घोषणा किया और कहा कि वे उत्पादन की लागत पर 50% न्यूनतम समर्थन मूल्य देंगे. वहीं उन्होंने राहुल को घेरते हुए कहा कि तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का राज्य है, वहां क्यों नहीं लागू की जा रही है.

 

राहुल गांधी ने क्या कहा?

 

बता दें कि लोकसभा में बहस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को कानूनी हक पर एमएसपी की गारंटी दी जानी चाहिए. वहीं किशन रेड्डी ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या यह सच नहीं है कि यूपीए ने जानबूझकर इसे दरकिनार किया है? उन्होंने बताया कि यूपीए के नेतृत्व वाली सरकार ने साफ तौर से कहा था कि उसने राष्ट्रीय किसान आयोग की सिफारिशों को स्वीकार नहीं किया. राहुल गांधी ने जो तेलंगाना में किसानों से वादा किया था, उनको उस पर ध्यान देना चाहिए.

 

ये भी पढ़ें: MCD का बड़ा एक्शन, दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर को किया सील, जाने यहां वजह…

 

Zohaib Naseem

I am an experienced anchor, producer, and content writer with a strong background in the media industry. Having worked with national channels, I bring a deep understanding of creating engaging and impactful content. My creative approach and professional expertise have helped me establish a solid reputation in the field of broadcasting and media production.

Recent Posts

Airtel का Zee5 के साथ हुआ पार्टनरशिप, यूजर्स ले सकेंगे ओरिजनल कंटेंट का मजा

भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…

8 hours ago

अभिषेक शर्मा को मिली पंजाब की कप्तानी, अर्शदीप सिंह टीम से हुए बाहर

अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…

8 hours ago

विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा ने चीन में मचाई धूम, बाहुबली 2 को पछाड़ा

विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…

8 hours ago

फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बांग्लादेशियों के भारतीय बनाने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार

यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…

8 hours ago

सोच-समझकर बोलें यूनुस, नहीं तो.. भारत ने बांग्लादेश को दो-टूक समझाया!

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…

9 hours ago