दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ब्रिटेन दौरे और इंग्लैंड के एक कॉलेज में दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी ने न केवल सच्चाई को छिपाया, बल्कि भारत का अपमान भी किया। आज पूरा विश्व भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को देख रहा है और उसका सम्मान कर रहा है, लेकिन दुर्भाग्यवश, जब ममता बनर्जी और तथाकथित ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ विदेश जाते हैं, तो वे भारत की छवि खराब करने का प्रयास करते हैं। यह बेहद अफसोसजनक है।”
#WATCH | Delhi: On West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee’s UK visit and her remarks at a college in England, Union Minister Giriraj Singh says, “Hiding the truth and insulting India, both are done by Mamata Banerjee. Today, the whole world is seeing and respecting our… pic.twitter.com/7ZiE9G2MqQ
— ANI (@ANI) March 28, 2025
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर हैं और गुरुवार को उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्हें कुछ प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा, जिन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले और चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर सवाल उठाए। ममता बनर्जी ने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि आरजी कर मामला अब उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है, क्योंकि इसकी जांच केंद्र सरकार के अधीन है।
यह भी पढ़ें-
नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी, बताया आयोजकों ने कैसे किया धोखा