कोलकाता. पश्चिम बंगाल में गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र आसनसोल पहुंचे केंद्रीय मंत्री वहां मौजूद लोगों पर भड़क उठे. लोग उनके खिलाफ नारे लगा रहे थे, जिसके बाद सुप्रियो ने उन्हें चमड़ी उधेड़वाने की धमकी दी. आसनसोल में राम नवमी के बाद पूरे राज्य में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा, सुप्रियो आसनसोल के कल्याणपुर में एक राहत शिविर की ओर जा रहे थे. यहां उन्हें पुलिस ने रोक लिया. उन पर सीआरपीसी की धारा 144 के अलावा 146, 147, 148 और 353 का उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आईपीएस अॉफिसर रुपेश कुमार के साथ मारपीट भी की. न्यूज चैनलों ने सुप्रियो को कहते हुए दिखाया, ”क्या मैंने आपसे लड़ाई करने को कहा था? मैं चला जाऊंगा और गाज तुम पर गिरेगी”. जब वहां मौजूद एक शख्स ने उनके चले जाने को कहा तो सुप्रियो ने चिल्लाकर कहा-”चमड़ी उधेड़वा लूंगा”.
गौरतलब है कि रानीगंज इलाके में रविवार और सोमवार को एक जुलूस के मामले पर दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद इलाके में तनाव फैल गया और धारा-144 लगा दी गई. इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.पुलिस ने कहा कि गुरुवार रात से इलाके में हिंसा की कोई ताजा घटना नहीं हुई है.
इस हिंसा में अब तक चार लोगों की हत्या हो चुकी है. चौथे शख्स की पहचान एक 16 वर्षीय युवक के तौर पर हुी है. बेटे की मौत के बाद हिंसा प्रभावित आसनसोल की एक मस्जिद के इमाम मौलाना इम्दादुल रशीदी ने गुरुवार को लोगों से शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि बदले की बात की तो वो मस्जिद और शहर छोड़कर चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि कोई और बाप अपना बेटा खोए. मृतक सिबतुल्ला रशीदी (16), जो इस साल बोर्ड की परीक्षा (दसवीं) के समय दिखाई दिया, आसनसोल के रेल पार क्षेत्र में भड़की हिंसा के बाद से लापता था.
देवरिया में उधार मांगने पर युवक को जबरन पेड़ से बांधकर पीटा, पेशाब पिलाकर बनाया वीडियो
बांग्लादेशी मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चिन्मय कृष्ण दास प्रभु…
एम एस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, नूर अहमद, आर अश्विन,…
पूजा मिश्रा ने कहा, 'बॉलीवुड के एक परिवार ने न सिर्फ मेरा करियर बल्कि मेरी…
महाभारत की कहानियां सिर्फ अनोखी या रोचक कहानियां नहीं हैं, बल्कि ये कहानियां धर्म, नैतिकता…
विधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ को दर्शाने वाला एक सिक्का और डाक टिकट भी…
आज, 26 नवम्बर 2024 को उत्पन्ना एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है। यह एकादशी…