Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पश्चिम बंगाल हिंसा: लोगों ने बाबुल सुप्रियो से चले जाने को कहा तो केंद्रीय मंत्री बोले- खाल उधड़वा लूंगा

पश्चिम बंगाल हिंसा: लोगों ने बाबुल सुप्रियो से चले जाने को कहा तो केंद्रीय मंत्री बोले- खाल उधड़वा लूंगा

गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र आसनसोल पहुंचे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आईपीएस अॉफिसर रुपेश कुमार के साथ मारपीट भी की. उन पर धारा 144, 146, 147, 148 और 353 का उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Asansol Tension, Babul Supriyo, Union Minister, Asansol, Visit, Skin, TMC, Miscreants, Warning, Mob, West Bengal, State News, Hindi News
  • March 30, 2018 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र आसनसोल पहुंचे केंद्रीय मंत्री वहां मौजूद लोगों पर भड़क उठे. लोग उनके खिलाफ नारे लगा रहे थे, जिसके बाद सुप्रियो ने उन्हें चमड़ी उधेड़वाने की धमकी दी. आसनसोल में राम नवमी के बाद पूरे राज्य में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा, सुप्रियो आसनसोल के कल्याणपुर में एक राहत शिविर की ओर जा रहे थे. यहां उन्हें पुलिस ने रोक लिया. उन पर सीआरपीसी की धारा 144 के अलावा 146, 147, 148 और 353 का उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आईपीएस अॉफिसर रुपेश कुमार के साथ मारपीट भी की. न्यूज चैनलों ने सुप्रियो को कहते हुए दिखाया, ”क्या मैंने आपसे लड़ाई करने को कहा था? मैं चला जाऊंगा और गाज तुम पर गिरेगी”. जब वहां मौजूद एक शख्स ने उनके चले जाने को कहा तो सुप्रियो ने चिल्लाकर कहा-”चमड़ी उधेड़वा लूंगा”.

गौरतलब है कि रानीगंज इलाके में रविवार और सोमवार को एक जुलूस के मामले पर दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद इलाके में तनाव फैल गया और धारा-144 लगा दी गई. इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.पुलिस ने कहा कि गुरुवार रात से इलाके में हिंसा की कोई ताजा घटना नहीं हुई है.

इस हिंसा में अब तक चार लोगों की हत्या हो चुकी है. चौथे शख्स की पहचान एक 16 वर्षीय युवक के तौर पर हुी है. बेटे की मौत के बाद हिंसा प्रभावित आसनसोल की एक मस्जिद के इमाम मौलाना इम्दादुल रशीदी ने गुरुवार को लोगों से शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि बदले की बात की तो वो मस्जिद और शहर छोड़कर चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि कोई और बाप अपना बेटा खोए. मृतक सिबतुल्ला रशीदी (16), जो इस साल बोर्ड की परीक्षा (दसवीं) के समय दिखाई दिया, आसनसोल के रेल पार क्षेत्र में भड़की हिंसा के बाद से लापता था.

पश्चिम बंगाल हिंसा: लोगों ने बाबुल सुप्रियो से चले जाने को कहा तो केंद्रीय मंत्री बोले- खाल उधड़वा लूंगा

देवरिया में उधार मांगने पर युवक को जबरन पेड़ से बांधकर पीटा, पेशाब पिलाकर बनाया वीडियो

Tags

Advertisement