कोलकाता: गायक से राजनेता बने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने गायक शान को उनके शो कैंसिल करने की धमकी दी है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर लिखा कि शान ने उन्हें बुलाया और कहा कि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें नींद से उठाया और कहा कि अगर मैं उनके शो देखने आता हूं तो उनके शो का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. बता दें कि राजनीति में आने से पहले केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो खुद एक गायक थे इस कारण उनके संगीतकार और गायक अच्छे मित्र हैं. कुछ दिनों पहले शान ने ट्वीट कर लिखा था कि लव यू भाई. मैं आसनसोल आ रहा हूं 3 अक्टूबर को आपसे मिलता हूं. उम्मीद करता हूं आप वहां होंगे.
एक ओर ट्वीट में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने लिखा कि बंगाल में सरकार और पुलिस इतने नीचे गिर चुके है की वो न सिर्फ मुझे मेरे ही संसदीय क्षेत्र में आने से रोकते है, बल्कि संगीत जगत के मेरे मित्रों के शो को रद्द करने की धमकी भी देते हैं! बंगाल सरकार का बस यही काम रह गया है की मुझे आसनसोल आने से रोका जाये?
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के ट्वीट के बाद एक फैन निशांत नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि बाबुल दा- इन गिरे हुए लोगो को बंगाल की जनता कुछ दिनों में इतना गिरा देगी. कि ये जिंदगी में कभी उठ नहीं पायेंगे. हर पाप का हिसाब यही देना पड़ेगा इनको. इनके पाप का घड़ा अब भर चुका है, अब बस फूटना बाकी है. आप तूफान हो, बाबुलदा, ये कायर लोग आपको रोक नही पायेंगे. जय माता दी. यूजर के सवाल का जवाब देते हुए बाबुल सुप्रियो ने एक रिप्लाई करते हुए लिखा कि सो तो है. जितना भी #MamatasPoliceHarassesBabul अपने लोगों, दोस्तों तथा मेरे बंगाल के हित के लिए मैं हमेशा खड़ा था, खड़ा हूं और आनेवाले समय में भी रहूंगा। #TMछी को जो हथकंडे अपनाने है अपना ले. मैं डरने वालों में से नहीं हूं.
ममता बनर्जी के पुराने वफादार मुकुल रॉय पश्चिम बंगाल में बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक बनाए गए
सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर बढ़ते कांग्रेस अध्यक्ष, दुर्गा पूजा मनाने पश्चिम बंगाल जाएंगे राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…
1947 में 21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…
मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी को लेकर तलाक…
बिहार के दरभंगा में शनिवार को दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची…