September 8, 2024
  • होम
  • केंद्रीय मंत्री आठवले ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- नहीं बन सकते देश के प्रधानमंत्री

केंद्रीय मंत्री आठवले ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- नहीं बन सकते देश के प्रधानमंत्री

  • WRITTEN BY: Tamanna Sharma
  • LAST UPDATED : December 25, 2022, 12:30 pm IST

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कई बातों का ज़िक्र किया। रामदास आठवले ने शनिवार को कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कभी भी देश का प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिलेगा और न ही मिलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी ने 2004 में मौका मिलने पर उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया था। अब समय बीत चुका है, यह अवसर उन्हें अब कभी नहीं मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री ने साधा कांग्रेस पर निशाना

बता दें, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कारवां तेज गति से आगे बढ़ रहा है और उसे कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी उनकी जगह नहीं ले पाएंगे और न उन तक पहुंच पाएंगे। यदि राजग 2024 में 400 से ऊपर सीटें जीत रही है, तो राहुल प्रधानमंत्री कैसे बन सकते हैं। आठवले ने अंत में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी और न जीत।

कांग्रेस नेता ने किया दावा

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को दिल्ली पहुंच गई है। ये यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र और हरियाणा के को कवर कर चुकी है। गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली पहुंचने पर भारत जोड़ो यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया था और राजधानी में इस यात्रा का आगाज़ कर दिया है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा था कि राहुल गांधी को 2024 में देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए और वो उसके लिए बिलकुल तैयार है। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनना 2024 में ही तय होगा, लेकिन अगर आप हमसे पूछें तो निश्चित रूप से राहुल गांधी को पीएम बनना चाहिए और लोगो के भारी समर्थन से बनेंगे ।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन