केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने विपक्ष जोड़ो अभियान पर सीएम नीतीश कुमार की ली चुटकी

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव होने में लगभग एक साल का समय बचा हुआ है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों से मुलाकात कर रहे है. पूरे विपक्ष को गोलबंद करने में जुटे है लेकिन इस विपक्ष में कांग्रेस नहीं दिख रही है. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश […]

Advertisement
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने विपक्ष जोड़ो अभियान पर सीएम नीतीश कुमार की ली चुटकी

Vivek Kumar Roy

  • May 11, 2023 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव होने में लगभग एक साल का समय बचा हुआ है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों से मुलाकात कर रहे है. पूरे विपक्ष को गोलबंद करने में जुटे है लेकिन इस विपक्ष में कांग्रेस नहीं दिख रही है. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. अश्विनी चौबे ने कहा कि यह विपक्ष जोड़ो अभियान नहीं है यह आंख फोड़ो अभियान है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जनता को ठगने का काम कर रहे है वे अपने आप को पीएम मैटेरियल मान रहे है.

सीएम से बिहार की जनता त्रस्त- अश्विनी चौबे

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपना चेहरा चमकाने के लिए विपक्षी एकता की पहल कर रहे है और अपने को पीएम मैटिरियल साबित करना चाहते है. सीएम नीतीश कुमार जनता को ठगने का काम कर रहे और बिहार की जनता पूरी तरह से त्रस्त है. आने वाले चुनाव में जनता इनको सत्ता से बेदखल कर देगी. उन्होंने आगे कह कि बिहार में शिक्षा और कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गई है.

JDU नेता आरसीपी सिंह भाजपा में हुए शामिल

नीतीश कुमार के करीबी रहे आरसीपी सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गए. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता आरसीपी सिंह केंद्रीय मंत्री घर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महसचिव अरुण सिंह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए है. बता दें, जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद आरसीपी सिंह किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए थे, चर्चा थी कि वह जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement