आज बिहार आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जय प्रकाश नारायण की जयंती समारोह में होंगे शामिल

अमित शाह का बिहार दौरा:

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120 वी जयंती समाहरोह में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर बिहार भाजपा में काफी उत्साह देखा जा रहा है। भाजपा ने कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और कई केंद्रीय मंत्री, सांसद-विधायक भी शामिल होंगे।

बड़ा मैसेज देने की तैयारी?

बताया जा रहा है कि भाजपा सिताब दियारा में बड़े नेताओं को एक मंच पर इकठ्ठा कर जेपी के जयंती के बहाने उतर प्रदेश और बिहार की जनता को बड़ा मैसेज देने की तैयारी कर रही है। जिसमें बिहार की महागठबंधन सरकार और सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हैं।

जेपी की मूर्ति का अनावरण

बता दें कि लोकनायक के नाम से मशहूर जय प्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा में गृहमंत्री अमित शाह जेपी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस मौके पर जेपी की प्रतिमा को राष्ट्रीय स्मारक भी घोषित किया जा सकता है। शाह और योगी अपने बिहार दौरे के दौरान एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है।

बिहार बीजेपी में है उत्साह

गौरतलब है कि जेपी जयंती समारोह के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बिहार बीजेपी ने बड़े स्तर पर तैयारी की है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने कि जिम्मेदारी लोकसभा सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल को दी गई है। बिहार बीजेपी में इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Amit Shahamit shah (politician)amit shah biharamit shah bihar newsamit shah bihar touramit shah bihar visitamit shah chhapra touramit shah in biharamit shah in bihar politicsamit shah in saran
विज्ञापन