September 8, 2024
  • होम
  • DELHI : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से हालात का लिया जायजा

DELHI : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से हालात का लिया जायजा

नई दिल्ली : देश की राजधानी में 8 जुलाई से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा के गुरूग्राम जिले में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से बात की और हालात का जायजा लिया. भारी बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है. वहीं अमरनाथ की यात्रा भी स्थगित कर दी गई है और श्रद्धालुओं को शिविर में भेज दिया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 2 दिनों में भारी बारिश हो सकते है. अमरनाथ की यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई थी और लगभग 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए है.

स्कूल रहेंगे बंद

दिल्ली में शनिवार से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. कई मोहल्लों में बारिश का पानी घरों के अंदर घुस गया है. भारी बारिश को देखते सीएम केजरीवाल ने 10 जुलाई को स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. वहीं सीएम केजरीवाल ने रविवार को सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है और क्षेत्र में जाने का आदेश दिया है.

यमुना का जलस्तर बढ़ा

पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से यमुना नदी के किनारे रह रहे लोगों को जगह खाली करने का निर्देश जारी कर दिया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी मंत्रियों को इलाके में जाने का निर्देश दिया है और अधिकारियों की छु्ट्टी रद्द कर दी है. अगर इसी तरह बारिश होती रही तो मंगलवार को यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो जाएगा. 205.33 मीटर पानी हो जाने के बाद यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगती है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रविवार को दोपहर में पुराने रेलवे पुल के पास यमुना का जलस्तर 203.18 मीटर था. सीडब्ल्यूसी ने बताया कि मंगलवार को सुबह 11 बजे तक यमुना का जलस्तर खतरे का निशान से ऊपर हो जाएगा.

UP: बिजली कनेक्शन जोड़ने पर युवक की पिटाई, चटवाई थूक, वीडियो हुआ वायरल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन