Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DRI: नशीले पदार्थों को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण का बड़ा बयान, एजेंसियों को दिया यह आदेश

DRI: नशीले पदार्थों को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण का बड़ा बयान, एजेंसियों को दिया यह आदेश

नई दिल्ली। भारत मे अवैध ड्रग्स का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है, जहाँ एक ओर इस ड्रग्स के इस्तेमाल से युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है वहीं दूसरी ओर भारत की अर्थव्यवस्था को भी तगड़ा आघात पहुंच रहा है। ड्रग्स के कारोबार में लिप्त माफियाओं के बारे में अब तक एजेंसियों कोई भी […]

Advertisement
ड्रग्स तस्करी को निर्मला सीतारमन ने दिया बड़ा बयान
  • December 6, 2022 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत मे अवैध ड्रग्स का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है, जहाँ एक ओर इस ड्रग्स के इस्तेमाल से युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है वहीं दूसरी ओर भारत की अर्थव्यवस्था को भी तगड़ा आघात पहुंच रहा है। ड्रग्स के कारोबार में लिप्त माफियाओं के बारे में अब तक एजेंसियों कोई भी जानकारी नहीं है। इस मामले को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजस्व खुफिया निदेशालय को संबोधन के दौरान सचेत करते हुए आदेश दिया।

क्या कहा सीतारमण ने?

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के 65वें स्थापना दिवस के दौरान संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, देश में अवैध ड्रग्स का पहाड़ आखिर कौन भेज रहा है। उन्होने कहा कि, देश के भीतर नशीले पदार्थों की तस्करी मे शामिल बड़ी मछलियों पर कार्रावाई करनी होगी।हमें पता लगाना होगा की देश के भीतर ड्रग्स के इस जखीरे को कौन भेज रहा है। इसे कौन संचालित कर रहा है।
हम आपको बता दे की बीते महीनों में भारत के व्यवसायी एवं विश्व के अमीरों की सूची में स्थान बनाने वाले गौतम अडानी के पोर्ट पर भी ड्रग्स का एक बड़ा जखीरा प्राप्त हुआ था जिससे यह लगता है कि भारत मे ड्रग्स का करोबार समुद्री रास्तों से किया जाता है।

कोकीन जब्ती की मात्रा बढ़ी

इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि, राजस्व खुफिया विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक मामले को जल्द से जल्द निष्कर्ष पर लाने का सफल प्रयास करना चाहिए. तस्करों के जरिए मुख्य सरगना तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। हम आपको बता दें की देश में कोकीन की जब्ती 3,479 प्रतिशत बढ़ी है। डीआरआई के अनुसार देश के पिछले वित्त वर्ष 2020-2021 में नशीले पदार्थों की जब्ती में इजाफा हुआ है।

Advertisement