नई दिल्ली: PM मोदी की अगुवाई में आज यानी 16 दिसंबर को केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग होगी. गृह मंत्री, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री, कानून मंत्री और वाणिज्य मंत्री इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा, अन्य कैबिनेट मंत्रियों के भी इस बैठक में भाग लेने की उम्मीद है। इस बैठक में किन मुद्दों […]
नई दिल्ली: PM मोदी की अगुवाई में आज यानी 16 दिसंबर को केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग होगी. गृह मंत्री, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री, कानून मंत्री और वाणिज्य मंत्री इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा, अन्य कैबिनेट मंत्रियों के भी इस बैठक में भाग लेने की उम्मीद है। इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अभी इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं है.
इससे पहले 2 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी, उस समय अरुणाचल प्रदेश के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के नामकरण पर चर्चा हुई थी.खबरों के अनुसार, उस समय केंद्रीय कैबिनेट ने सैकड़ों करोड़ की लागत से बने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में होलोंगी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का नाम ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट’ रखने पर फैसला सुनाया था. अरुणाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) की परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत के प्रति लोगों के सम्मान को दर्शाते हुए हवाई अड्डे का नाम “डोनी पोलो हवाई अड्डा, ईटानगर” रखने का प्रस्ताव पारित किया।
जनवरी 2019 में भारत सरकार ने होलोंगी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विकास को मंजूरी दी थी। इस परियोजना को Airport Authority of India (AAI) की मदद से तैयार किया जा रहा है। इस एयरपोर्ट पर राज्य और केंद्र सरकार मिलकर 646 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं।