Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Union Budget 2018: आर्थिक सर्वे में नहीं दिख रहे किसानों के अच्छे दिन, इन वजहों से आ सकती है आमदनी में कमी

Union Budget 2018: आर्थिक सर्वे में नहीं दिख रहे किसानों के अच्छे दिन, इन वजहों से आ सकती है आमदनी में कमी

Union Budget 2018: इस बार के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार किसानों को कमाई में भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. बदलते मौसम के कारण आने वाले दिनों में किसानों की आमदनी में 25 प्रतिशत की कमी देखने को मिल सकती है.

Advertisement
बजट 2018
  • January 29, 2018 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार ने भले ही देश में किसानों की आमदनी को 2022 तक दोगुनी करने का लक्ष्य रखा हो, मगर इस लक्ष्य को पा लेना इतना आसान भी नहीं होगा. आज से बजट सत्र शुरु हो चुका है. ऐसे में केंद्र सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण के ताजा आकंड़ों के किसानों के लिए किसी झटके से कम नहीं हैं. आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 के मुताबिक, मौसम में हो रहे बदवालों से अगले कुछ सालों में किसानों की आमदनी में 25 फीसदी तक की गिरावट दखने को मिल सकती है. आर्थिक सर्वेक्षण में के एक विश्लेषण के अनुसार, औसत से 100 मिलीमीटर कम बारिश होने की स्थिति में किसानों को खरीफ फसल से होने वाली कमाई में लगभग 15 फीसदी का नुकसान होता है. वहीं, रबी फसल में किसान को कमाई में 7 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ता है.

केन्द्र सरकार के सर्वे के अनुसार, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों की वजह से अगले कुछ साल किसानों के लिए चुनौती भरे हो सकते हैं. इतना ही नहीं, इन इसकी वजह से उन्हें आमदनी में भी नुकसान उठाने की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. जलवायु परिवर्तन से किसानों को औसतन 15 से 18 फीसदी का नुकसान हो सकता है. वहीं, सिंचाईविहिन क्षेत्रों में किसानों को 20 से 25 फीसदी के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल किसानों की वार्षिक आय के आधार पर आर्थिक सर्वे को अनुमान है कि मध्यम वर्ग के किसानों को प्रति वर्ष लगभग 3,600 रुपये का नुकसान झेलना पड़ सकता है. ऐसे में देखना होगा कि इन चुनौतियों से किसानों को निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार और क्या कदम उठाती है.

बजट 2018: बजट भाषण में शायराना हो जाते हैं वित्त मंत्री, मनमोहन सिंह ने अरुण जेटली तक हुई शेर-ओ-शायरी

बजट 2018: महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को समर्पित है पिंक कलर का आर्थिक सर्वे

Tags

Advertisement