नई दिल्ली. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आम बजट से पहले 2017-18 का आर्थिक सर्वे पेश किया. यह आर्थिक सर्वे पिंक कलर में पेश किया गया है. संसद के बजट सत्र में पेश किए गए आर्थिक सर्वे के कलर को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कलर का आर्थिक सर्वे से क्या संबंध है? दरअसल, सरकार ने इस आर्थिक सर्वे को महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता को समर्पित किया है. सर्वे में कहा गया है कि लैंगिक समानता बहुआयामी मुद्दा है. और पूर्वोत्तर के राज्यों ने लैंगिक समानता के मुद्दे पर बेहतरीन काम किया है, जो पूरे देश के लिए एक मॉडल हो सकता है.
सर्वे में लैंगिक भेदभाव की बात तीन आयामों के आधार पर की गई है. ये हैं- एजेंसी. ऐटिट्यूड और आउटकम. इसमें एजेंसी का अर्थ है प्रजनन, खुद और परिवार पर खर्च करने का फैसला लेने की क्षमता, ऐटिट्यूड का मतलब है महिलाओँ के प्रति हिंसा, बेटों की तुलना में बेटियों की संख्या. आउटकम के तहत आखिरी बच्चे के जन्म के आधार पर बेटा या बेटी को महत्व, परिवार नियोजन के फैसले, शादी की आयु, शिक्षा का स्तर, महिलाओं के रोजगार, पहले बच्चे के जन्म के वक्त आयु आदि का अध्ययन किया गया है.
आर्थिक सर्वे में इन संकेतकों के जरिए समाज में महिला सशक्तिकरण की पड़ताल की गई है. सर्वे में बताया गया है कि बीते 10 से 15 साल में भारत ने महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार के 17 संकेतकों में से 14 में अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि रोजगार, परिवार नियोजन के उपाय और बेटे को प्राथमिकता जैसे मसलों पर भारत को अब भी लंबा सफर तय करना है.
आर्थिक सर्वे में सिर्फ रंग को लेकर ही नहीं बल्कि इसमें शामिल डॉयलॉग्स और एक्टर्स, उपन्यासकारों की भी चर्चा हो रही है. आर्थिक सर्वे में कवि से लेकर उपन्यासकार और बड़े अर्थशास्त्रियों के लेकर बॉलीवुड के अभिनेताओं तक के नाम का जिक्र है. दरअसल आर्थिक सर्वे में देश की अर्थव्यवस्था की तस्वीर पेश करने के लिए इनके कोट्स का इस्तेमाल किया गया है.
बजट 2018: मिडिल क्लास पर घट सकता है टैक्स का बोझ, तीन लाख तक कमाई हो सकती है टैक्स फ्री
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…