नई दिल्ली. हाल ही में भाजपा तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव हार गई. इसके बाद पार्टी के दिग्गज नेता इस हार पर मंथन में जुट गए. पार्टी प्रमुख अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हार को स्वीकार किया और 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरु कर दी है. पार्टी लोकसभा चुनाव से अपनी सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है. इसके लिए पार्टी के दिग्गज नेता देशभर में प्रचार में जुट गए हैं. साथ ही सरकार देशवासियों के लिए कई तरह की नई योजना भी ला रही है. भाजपा अपनी चुनाव जीतने की रणनीति के तहत ये योजना लेकर आई है. इस योजना का नाम है यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम. इस योजना को लोकसभा चुनाव के लिए एक मास्टर स्ट्रोक या गेम चेंजर कहा जा रहा है.
ये किसानों की कर्जमाफी योजना से भी आगे है. इस योजना में किसान, व्यापारी, बेरोजगार युवा समेत सभी नागरिक शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि इस योजना के तहत देश के उन सभी नागरिकों के बैंक खाते में हर महीने पैसे डाले जाएंगे जो जीरो इनकम यानि की बेरोजगार हैं या जिनकी कमाई का कोई जरिया नहीं है. इसमें एक निर्धारित रकम इन लोगों के बैंक खाते में सीधा डाली जाएगी. हालांकि इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. अभी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा भी नहीं की गई है. हालांकि कहा जा रहा है कि पीएमओ इसपर अभी विचार कर रहा है और जल्द ही इस पर चर्चा करने के लिए सभी मंत्रालयों के साथ बैठक भी करेगा.
इस बैठक में योजना पर चर्चा की जाएगी जिसके बाद इस की पूरी प्लानिंग की जाएगी. ये सारे काम पूरे होते ही योजना की घोषणा की जाएगी और इसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. योजना लागू होते ही बेरोजगार और कमाई का कोई साधन नहीं होने वाले लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा. इसके अलावा सरकार एक और योजना लाने की तैयारी कर रही है जो केवल किसानों के लिए ही होगी. इस योजना के तहत कम कीमत पर फसल बेच चुके किसानों को नुकसान की भारपाई करने के लिए एक निर्धारित रकम दी जाएगी. नुकसान भरपाई की ये रकम भी किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी. इस योजना पर सरकार विचार कर रही है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…