तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के तिरुवोत्तियूर में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेड़कर की प्रतिमा पर कालिख फेंकने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर अज्ञात बदमाशों ने कालिख फेंक दी
चेन्नई. देश भर में महापुरुषों की पहले से स्थापित प्रतिमाओं का तोड़ने और उन्हें बदरंग करने का दौर सा चल निकला है. इसी दौरान तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के तिरुवोत्तियूर में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेड़कर की प्रतिमा पर कालिख फैंकने का मामला सामने आया है. इसी पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में अज्ञात लोगों ने बाबा साहब की मूर्ति तोड़ दी थी. वहीं गुरुवार सुबह केरल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ने का मामला सामने आया था.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के तिरुवोत्तियूर में बाबा साहब अंबेड़कर की प्रतिमा पर अज्ञात लोगों ने बुधवार देर रात कालिख पोत दी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज करके आरोपियों के सुराग लगाने शुरु कर दिए हैं.
इससे पहले बुधवार देर रात केरल के कन्नूर में अज्ञात बदमाशों ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर हमला किया. इस हमले में बापू की मूर्ति का चश्मा टूट गया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बापू की मूर्ति तोड़ने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए. बता दें इससे पहले त्रिपुरा में लेनिन, तमिलनाडू में पेरियार, कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और हाल में ही मेरठ में भीम राव अंबेडकर की मू्र्ति तोड़ी गई थीं.
Tamil Nadu: Unidentified miscreants poured paint on the bust of Dr BR Ambedkar in Tiruvottiyur, Chennai last night. pic.twitter.com/sXtW8z49kz
— ANI (@ANI) March 8, 2018
नहीं रुका मूर्तियां टूटने का सिलसिला, अब केरल में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी
यूपीः लेनिन, पेरियार और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बाद अब मेरठ में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी
पेरियार की मूर्ति तोड़ने के बाद तमिलनाडु में बवाल, आठ ब्राह्मणों के जनेऊ काटकर भागे बाइक सवार