अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी फारुक टकला को भारत लाया गया, 93 मुंबई ब्लास्ट के बाद से था फरार

1993 Mumbai blasts: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी फारुक टकला को दुबई से गिरफ्तार कर गुरुवार सुबह मुंबई लाया गया. एयरपोर्ट से उसे सीधे सीबीआई दफ्तर ले जाया गया. सीबीआई अधिकारियों ने उससे पूछताछ की. फारुक को आज टाडा कोर्ट में पेश किया जाएगा. 1993 मुंबई ब्लास्ट के बाद से फारुक फरार चल रहा था. 1995 में फारुक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था.

Advertisement
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी फारुक टकला को भारत लाया गया, 93 मुंबई ब्लास्ट के बाद से था फरार

Aanchal Pandey

  • March 8, 2018 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी फारुक टकला को दुबई से गिरफ्तार कर गुरुवार सुबह मुंबई लाया गया. फारुक टकला साल 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का आरोपी है. मुंबई ब्लास्ट के बाद फारुक भारत छोड़कर भाग गया था. 1995 में फारुक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. मुंबई एयरपोर्ट से उसे सीधे सीबीआई ऑफिस ले जाया गया, जहां सीबीआई अफसरों ने उससे पूछताछ की. कुछ देर बाद फारुक को टाडा कोर्ट में पेश किया जाएगा.

17 फरवरी, 1961 को मुंबई में पैदा हुए फारुक टकला के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, मर्डर, अवैध वसूली और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने समेत कई मामले दर्ज हैं. बता दें कि 12 मार्च, 1993 को मुंबई में एक के बाद एक हुए 12 सीरियल ब्लास्ट में 257 लोगों की मौत हो गई थी. इन बम धमाकों में 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. बताया जाता है कि ब्लास्ट में 27 करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट हुई थी. इस मामले में 129 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया था.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम 93 ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है. इसके बाद से ही वह फरार चल रहा है. साल 2007 में टाडा कोर्ट ने 100 लोगों को सजा सुनाई थी. इसी केस में याकूब मेमन को 2015 में फांसी हुई थी. याकूब को फांसी दिए जाने को लेकर काफी बवाल भी हुआ था. सीरियल ब्लास्ट केस से जुड़े एक अन्य मामले में अभिनेता संजय दत्त अवैध हथियार रखने के दोषी पाए गए थे और अदालत ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई थी. दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर मुंबई पुलिस की गिरफ्त में है. इस बीच यह भी खबरें आईं कि दाऊद सशर्त भारत आना चाहता है लेकिन सरकार ने उसकी शर्ते मानने से इनकार कर दिया.

दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर बोला-फोन पर की थी डॉन से बात, जज ने पूछा-नंबर क्या है?

Tags

Advertisement