नई दिल्ली: हमें कई बार अंजान कॉल या फिर वीडियो कॉल आ जाते हैं. वहीं कई बार तो ऐसा होता है कि, कॉल या वीडियो कॉल उठाने के बाद हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जी हां… इसी तरह का मामला दिल्ली पुलिस अधिकारी के साथ हुआ. जहां आईपीएस पंकज अरोड़ा बनकर एक व्यक्ति वीडियो […]
नई दिल्ली: हमें कई बार अंजान कॉल या फिर वीडियो कॉल आ जाते हैं. वहीं कई बार तो ऐसा होता है कि, कॉल या वीडियो कॉल उठाने के बाद हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जी हां… इसी तरह का मामला दिल्ली पुलिस अधिकारी के साथ हुआ.
जहां आईपीएस पंकज अरोड़ा बनकर एक व्यक्ति वीडियो कॉल करता है, फिर उससे पुलिस कार्रवाई का डर दिखाकर उससे दो लाख 73 हजार रुपये ऐंठ लेता है. हालांकि पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई है. वहीं पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस संबंध में कनीना तहसील के गांव भोजावास के रहने वाले अशोक कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि, उसने अपने खेत में ही मकान बनवाया हुआ है. उसने अपने खेत में मौसमी का खेती करता है. जब रात होती है, तो वो बाग में ही सो जाता है, ताकि फलों के पौधों को पशुओं के नुकसान से बचाया जा सके.
19 जून की रात में गर्मी इतनी पढ़ रही थी कि, उसने अपने कपड़े खोलकर अंडरवियर में सो रहा था. फिर उसे रात 11 बजे कॉल आता है, जिसे उठाने के बाद वो देखता है कि, लड़की अश्लील हरकत कर रही है.
जब वॉट्सएप चेक किया तो, उस लड़की का नाम प्रियंका शर्मा बता रहा था. थोड़ी देर बाद कॉल कट जाती है, फिर वह सो जाता है. फिर 20 जून को सुबह 11 बजे उसके पास एक और वीडियो कॉल आया. इसमें एक आदमी पुलिस के ड्रेस पहना हुआ था और अपने आपको आईपीएस पंकज अरोड़ा बता रहा था.
वहीं वो उससे कहता है कि, मेरे पास तुम्हारी वीडियो रिकॉर्डिंग आई हुई है. इसमें तुम एक लड़की के साथ वीडियो कॉल पर हो. इसलिए तुम्हें ऐसी हरकत करने पर, मैं तुम्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम को भेज रहा हूं.
जैसे ही उसने ये बात सुनी, तो वो उस पुलिस अधिकारी से गुहार लगाने लगा. फिर पुलिस अधिकारी कहता है कि, तुम्हें एक नंबर से कॉल आएगा. उससे बात करके अपने इंटरनेट मीडिया से अपनी वीडियो हटवा लेना.
इसके बाद दूसरे नंबर से कॉल आया और उसने 2 लाख 73 हजार रुपये एनईएफटी करने को कहा. पीड़ित ने मामला साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई. वहीं पुलिस जांच शुरू कर दी है.