Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई में अंडरवाटर टनल की होगी शुरुवात, देश को मिलेगी एक नई सफलता

मुंबई में अंडरवाटर टनल की होगी शुरुवात, देश को मिलेगी एक नई सफलता

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसी साल 2023 नवंबर के महीने में अंडरवाटर टनल (Underwater Tunnel) शुरू होने जा रही है. भारत में पहली बार शुरू होने वाला यह अंडरवाटर टनल लगभग 10.58 किलोमीटर लंबा होगा. इतना ही नहीं ये अंडरवाटर टनल मुंबई में आवाजाही के लिए रफ्तार का नया आयाम जोड़ेगा. बीएमसी […]

Advertisement
Underwater Tunnel in Mumbai
  • May 3, 2023 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसी साल 2023 नवंबर के महीने में अंडरवाटर टनल (Underwater Tunnel) शुरू होने जा रही है. भारत में पहली बार शुरू होने वाला यह अंडरवाटर टनल लगभग 10.58 किलोमीटर लंबा होगा. इतना ही नहीं ये अंडरवाटर टनल मुंबई में आवाजाही के लिए रफ्तार का नया आयाम जोड़ेगा. बीएमसी को मई के महीने के अंत तक सफलता मिलने की आशंका है, क्योंकि तकरीबन 140 मीटर का खनन काम अभी बाकी है.

दरअसल मुंबई का अंडरवाटर टनल जितना रोमांचक होगा, वहीं इससे वक्त की भी उतनी ही बचत होगी. मिली जानकारी के मुताबिक इसके शुरू होने से गिरगांव से वर्ली तक का 45 मिनट का सफर सिर्फ 10 मिनट में तय किया जा सकेगा. इसके अलावा यह तटीय सड़क परियोजना का केवल एक हिस्सा है. बता दें टनल का व्यास लगभग 12.19 मीटर है और यह समुद्र तल से करीब 17-20 मीटर नीचे है. साथ ही तकरीबन 1 किलोमीटर का हिस्सा समुद्र के नीचे है.

भारत का पहला अंडरवाटर टनल

जानकारी के अनुसार अंडरवाटर टनल के अंदर क्रॉस पासेज होंगे. साथ ही 4 पैदल चलने वालों के लिए और 2 मोटर चालकों के लिए. इतना ही नहीं हर टनल में 3.2 मीटर की 3 लेन हैं. बता दें कि इस अंडरवाटर टनल को तैयार करने में चाइना रेलवे कंस्ट्रक्शन हैवी इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड (CRCHI) का सहयोग लिया गया है.

बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट भारत की अब तक की सबसे बड़ी टनल बोरिंग मशीन (TBM), मावला की क्षमता का प्रतीक है. यहां बोरिंग का कार्य जनवरी साल 2021 में शुरू हुआ था, साथ ही टीबीएम की असेंबली और लॉन्चिंग 1 साल पहले शुरू हुई थी.

 

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement