मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद अब सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर शुरू कर दिया है. सबसे पहले बीजेपी ने 99 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की. इसके बाद शिवसेना (शिंदे गुट) और अब अजित पवार वाली एनसीपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है. इस सूची में 38 उम्मीदवारों के नाम हैं.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी मुखिया अजित पवार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. बारामती कई दशकों से पवार परिवार का गढ़ रहा है. यहां पर लोकसभा चुनाव के दौरान दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था. उस वक्त अजित ने अपनी चचेरी बहन और शरद की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतार दिया था. हालांकि सुप्रिया अपनी सीट बचाने में कामयाब हो गई थीं.
बताया जा रहा है कि अब विधानसभा चुनाव के दौरान शरद पवार वाली एनसीपी अजित से लोकसभा चुनाव का बदला लेगी. सियासी गलियारों की चर्चाओं की मानें तो शरद पवार अपने भतीजे अजित के खिलाफ बेहद मजबूत उम्मीदवार उतारने की रणनीति बना रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो अजित के लिए बारामती विधानसभा सीट का अपना किला बचा पाना बहुत बड़ी चुनौती होगी. शरद की इस रणनीति ने बीजेपी को भी परेशानी में डाल दिया है.
बता दें कि बारामती विधानसभा सीट पर साल 1967 से पवार परिवार का कब्जा है. यहां से पहली बार 1967 में शरद पवार विधानसभा का चुनाव जीते थे. वह लगातार 6 बार इस सीट से विधायक बने. इसके बाद 1991 से अब तक अजित पवार इस सीट से विधानसभा का चुनाव जीत रहे हैं. अजित लगातार सात बार यहां से विधानसभा सदस्य के रूप में चुने जा चुके हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लेकर शिवेसना की पहली लिस्ट जारी, इस सीट से ताल ठोकेंगे CM एकनाथ शिंदे
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…