मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) ने गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने बारामती विधानसभा सीट से युगेंद्र पवार को टिकट दिया है. युगेंद्र रिश्ते में चाचा लगने वाले अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा इस्लामपुर से जयंत पाटिल को प्रत्याशी बनाया गया है.
बता दें कि शरद पवार ने महाराष्ट्र में टिकट वितरण का बिल्कुल नया तरीका अपनाया है. उनके इस तरीके ने बीजेपी और अजित पवार वाली एनसीपी के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. पवार लगातार उन नेताओं पर नजरें गड़ाए हुए हैं जो बीजेपी और एनसीपी (अजित गुट) से नाखुश हैं. शरद ऐसा नेताओं को ना सिर्फ अपने दल में शामिल करा रहे हैं बल्कि उन्हें हाथों-हाथ टिकट भी दे रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने बीजेपी नेता संदीप नाइक को पार्टी में शामिल कराकर महायुति को बड़ा झटका दिया.
शरद पवार एनसीपी के उन विधायकों को टारगेट कर रहे हैं, जिन्होंने अजित पवार के साथ जाकर उन्हें धोखा दिया था. शरद पवार चुन-चुनकर अजित के विधायकों के खिलाफ मजबूत से मजबूत उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं. उनकी इस चाल से भतीजे अजित को बड़ा नुकसान हो सकता है.
शिंदे का दोबारा CM ही नहीं विधायक भी बनना मुश्किल! उद्धव ने सामने खड़ा कर दिया बाहुबली उम्मीदवार
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…