पटना: बिहार में बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली है. यहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई है. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे थे. इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव भी सचिवालय पहुंचे थे. नीतीश और तेजस्वी की ये 8 महीने […]
पटना: बिहार में बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली है. यहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई है. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे थे. इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव भी सचिवालय पहुंचे थे. नीतीश और तेजस्वी की ये 8 महीने में दूसरी मुलाकात है.
जानकारी के मुताबिक बिहार सूचना आयुक्त पद के पर होने वाली नियुक्ति को लेकर दोनों नेता मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे थे. सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अलग-अलग गाड़ियों से से सचिवालय पहुंचे. इस दौरान काफी लंबे समय बाद दोनों की मुलाकात हुई. नीतीश और तेजस्वी की इस मुलाकात पर पटना के सियासी गलियारों में काफी चर्चा हो रही है.
गौरतलब है कि बिहार में सूचना आयुक्त की नियुक्ति सीएम, नेता विरोधी दल और मंत्रिमंडल के सदस्य करते हैं. मुख्यमंत्री समिति के अध्यक्ष होते हैं. वहीं नेता विोधी दल और मंत्रिमंडल के सदस्य होते हैं. ये सभी एक नाम को सूचना आयुक्त के लिए चुनते हैं.
बिहार में चला बीजेपी का पॉलिटिकल बुलडोजर, चिराग-त्यागी को बता दिया या तो साथ या फिर साफ!