UN Pakistan Request on Hafiz Saeed Money Withdrawal: आतंकी हाफिज सईद पर मेहरबान पाक की इमरान खान सरकार, यूएन से अपील कर खर्चा पानी के लिए बैंक अकाउंट से 1.5 लाख रुपये निकालने की मंजूरी ली

UN Pakistan Request on Hafiz Saeed Money Withdrawal, Pakistan ne Hafiz saeed ko dilwaya UN se 1.5 Lakh Rupees: पाकिस्तान की इमरान खान सरकार आतंकी हाफिज सईद पर मेहरबान हो रही है. इमरान खान सरकार ने संयुक्त राष्ट्र, यूएन से अपील करके आतंकी हाफिज सईद के लिए खर्चे पानी के लिए बैंक अकाउंट से 1.5 लाख रुपये निकालने की मंजूरी ले ली है. यहां तक की यूएन में बिना किसी विरोध के ये प्रस्ताव पास हो गया है. अब हाफिज सईद अपने अकाउंट से 1.5 लाख पाकिस्तानी रुपये निकाल सकता है.

Advertisement
UN Pakistan Request on Hafiz Saeed Money Withdrawal: आतंकी हाफिज सईद पर मेहरबान पाक की इमरान खान सरकार, यूएन से अपील कर खर्चा पानी के लिए बैंक अकाउंट से 1.5 लाख रुपये निकालने की मंजूरी ली

Aanchal Pandey

  • September 26, 2019 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में संयुक्त राष्ट्र के नामित वैश्विक आतंकवादी जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के लिए पाकिस्तान सरकार ने गुजारिश की है. पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने संयुक्ट राष्ट्र के सामने हाफिज सईद के निजी खर्च के लिए उसके बैंक खाते का उपयोग करने देने के लिए कहा है. संयुक्त राष्ट्र की समिति ने हाफिज सईद को अपने परिवार की मदद के लिए आम खर्चों के लिए अपने बैंक खाते का उपयोग करने की अनुमति दी है.

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने 26/11 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है और 2012 से हाफिज सईद की जानकारी देने और उसको सजा दिलवाने वाले के लिए 10 मिलियन डॉलर का इनाम देने की पेशकश की है. संयुक्त राष्ट्र की समिति ने अपने पत्र में कहा कि हाफिज सईद के बुनियादी खर्चों के लिए पाकिस्तान के अनुरोध पर कोई आपत्ति नहीं होने पर, चेयर ने अपील को मंजूरी दे दी है.

पाकिस्तानी सरकार द्वारा यूएनएससी प्रस्ताव का अनुपालन करते हुए हाफिज सईद के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए थे. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध किया था कि हाफिज सईद को 1,50,000 पाकिस्तानी रुपये (लगभग 1,000 डॉलर) लेने के लिए अनुमति दी जाए, जो उसके और उसके परिवार के लिए आवश्यक बुनियादी खर्चों को कवर करने दिए जाएंगे.

हाफिज सईद ने इस साल की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र की सूची से हटने की कोशिश की थी लेकिन इस कोशिश को मजबूती से रोक दिया गया था. 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों की साजिश रचने वाले आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंधों की निगरानी करने वाले यूएनएससी पैनल के अनुरोध में, पाकिस्तान ने कहा कि यूएनएससी के आदेशों पर फ्रीज हुए बैंक खातों में से एक वो खाता है जहां उसकी पेंशन थी. दरअसल हाफिज सईद एक कॉलेज प्रोफेसर था. आतंकि बनने से पहले प्रोफेसर रह चुके हाफिज सईद की पेंशन उसके खाते में जमा की जाती है.

Pakistan on Balakot Terror Camp: पाकिस्तान ने नकारा- बालाकोट आतंकी कैंप दोबारा नहीं हुआ शुरू, कहा- भारत का दावा गलत

Imran Khan UN Kashmir Issue Press Conference: पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उठाया कश्मीर मुद्दा, दिया कांग्रेस का हवाला

Tags

Advertisement