प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ उमेश पाल हत्याकांड इस समय सुर्खियों में है. इस हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस ने 10 टीमें गठित की हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि शूटआउट के आरोपियों और शूटरों को भगाने और छिपाने में माफिया डॉन अतीक के अलावा मुख्तार अंसारी का नेटवर्क भी काम […]
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ उमेश पाल हत्याकांड इस समय सुर्खियों में है. इस हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस ने 10 टीमें गठित की हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि शूटआउट के आरोपियों और शूटरों को भगाने और छिपाने में माफिया डॉन अतीक के अलावा मुख्तार अंसारी का नेटवर्क भी काम कर रहा है. बता दें, अंसारी के नेक्सस से जुड़े कई संदिग्ध नंबर यूपी एसटीएफ को लखनऊ और बहराइच में संदिग्ध रूप से सक्रिय मिले हैं.
दूसरी ओर शूटरों की तलाश में यूपी STF और प्रयागराज पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं. बमबाज गुड्डू मुस्लिम के साथ-साथ मोहम्मद गुलाम और साबिर जैसे मददगारों के फ़ोन नंबर पुलिस के हाथ लगे थे, उनके कॉल डिटेल खंगाले गए. इस जांच के बाद अब आशंका जताई जा रही है कि क्षेत्र में 24 फरवरी को हत्या करने वाले शूटरों की मदद मुख्तार अंसारी के लोग कर रहे हैं.
लखनऊ के 2 बड़े बिल्डरों और बहराइच में एक वकील का नंबर भी सामने आया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद असद ने बहराइच के रास्ते नेपाल में छिपने का इंतज़ाम कर लिया है. दूसरी ओर बाकी के शूटर मोहम्मद गुलाम, साबिर और गुड्डू मुस्लिम उत्तर प्रदेश में ही कहीं छिपे हो सकते हैं. बता दें, जो CCTV फुटेज सामने आया है उससे साफ़ है कि आरोपियों के फरार होने में 2 फॉर्च्यूनर, एक क्रेटा और एक जेस्ट कार का इस्तेमाल किया गया. यह सभी बदमाश अलग-अलग दिशाओं में फरार हुए थे. इन गाड़ियों पर अलग-अलग फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी.
प्रयागराज में हुए उमेश पाल शूटआउट को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां प्रदेश पुलिस ने इस हत्यकांड में शामिल सभी अपराधियों पर ढाई लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है. बता दें, अब तक इन अपराधियों पर प्रदेश पुलिस ने 50 हजार तक का इनाम रखा था. अब इसे पांच गुना बढ़ाते हुए ढाई लाख कर दिया गया है. यह इनाम उमेश पाल हत्याकांड के पांच आरोपियों की गिरफ्तारी पर रखा गया है. इसमें हत्याकांड का मास्टरमाइंड माफिया अतीक अहमद और उसका बेटा असद अहमद भी शामिल है.
इसके अलावा शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की गिरफ्तारी पर भी 2.50-2.50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने इनाम की धनराशि बढ़ाने का प्रस्ताव डीजीपी मुख्यालय भेजा था. इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया आज्ञा है और इनाम राशि में पांच गुना की बढ़ोतरी कर दी गई है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद