September 8, 2024
  • होम
  • उमेश पाल हत्याकांड: एनकाउंटर में मारे गए विजय चौधरी उर्फ उस्मान का आज होगा पोस्टमार्टम

उमेश पाल हत्याकांड: एनकाउंटर में मारे गए विजय चौधरी उर्फ उस्मान का आज होगा पोस्टमार्टम

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : March 7, 2023, 2:06 pm IST

लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में पहली गोली चलाने वाले शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान को सोमवार को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। इस बीच आज उस्मान का पोस्टमार्टम होगा। बता दें कि, इस चर्चित हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को अब तक पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है।

विजय चौधरी बना था उस्मान

मुठभेड़ में मारे गए शूटर उस्मान चौधरी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि उस्मान का नाम पहले विजय चौधरी था। माफिया अतीक अहमद ने उसका धर्म परिवर्तन कराया था। यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि विजय के धर्म परिवर्तन को लेकर जांच चल रही है। उन्होंने विजय चौधरी के उस्मान बनने को लेकर एक माफिया की तरफ इशारा किया। बताया जा रहा है कि ये माफिया कोई और नहीं बल्कि अतीक अहमद है।

7 शूटर्स में दो मारे गए, 5 फरार

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 7 शूटर्स में दो का एनकाउंटर हो चुका है। वहीं, 5 की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस ने फरार आरोपियों के ऊपर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही, पुलिस ने अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, भाई अशरफ और बेटे समेत कई लोगों को आरोपी बनाया है। गौरतलब है कि, माफिया अतीक अहमद इस वक्त गुजरात की अहमदाबाद और अशरफ बरेली की जेल में बंद है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन