नई दिल्ली: प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में धूमनगंज इलाका अंधाधुंध फायरिंग से घिर गया था. बमबाजी और फायरिंग से शहर का ये इलाका दहल उठा था जहां माफिया अतीक अहमद के शूटर्स ने मिलकर सरे राह उमेश पाल और उसकी सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गार्ड्स को जान से मार डाला. इस हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस सक्रिय रहकर कार्रवाई करती दिखी जहां अब तक हत्याकांड के लगभग सभी मुख्य किरदार या तो मारे जा चुके हैं या पुलिस की गिरफ्त के करीब हैं. लेकिन यूपी को सहमा देने वाली इस घटना में कई एंगल दिखाई देते हैं. एक बार फिर उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है जो बेहद हैरान कर देने वाला है.
अब हत्याकांड को लेकर जानकारी सामने आई है कि जिस पिस्टल से उमेश पाल की हत्या की गई थी उसका इस्तेमाल कभी अमेरिकन आर्मी में भी हो चुका है. ये पिस्टल Colt 1911 है जो वर्ल्ड वॉर के दौर में इस्तेमाल की जा चुकी है. हालांकि इस पिस्टल को तब से लेकर अब तक कई बार अपडेट किया जा चुका है. ये दुनिया की अब तक की सबसे अत्याधुनिक लॉस एंजिल्स पुलिस और FBI इस्तेमाल करती है.
इस बात का खुलासा उस वीडियो से हुआ जो असद के मोबाइल से बरामद किया गया था. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में दो Colt 1911 पिस्टल बरामद की गई थी. दोनों पर अमेरिकन आर्मी लिखा था जहां हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों पिस्टल का वीडियो असद के ही फ़ोन से मिला था. इन दोनों पिस्टल पर Colt पिस्टल लिखा हुआ था.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…