COLT 1911 : उमेश पाल की हत्या से लेकर वर्ल्ड वॉर में इस्तेमाल हो चुकी है ये पिस्टल

नई दिल्ली: प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में धूमनगंज इलाका अंधाधुंध फायरिंग से घिर गया था. बमबाजी और फायरिंग से शहर का ये इलाका दहल उठा था जहां माफिया अतीक अहमद के शूटर्स ने मिलकर सरे राह उमेश पाल और उसकी सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गार्ड्स को जान से मार […]

Advertisement
COLT 1911 : उमेश पाल की हत्या से लेकर वर्ल्ड वॉर में इस्तेमाल हो चुकी है ये पिस्टल

Riya Kumari

  • April 24, 2023 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में धूमनगंज इलाका अंधाधुंध फायरिंग से घिर गया था. बमबाजी और फायरिंग से शहर का ये इलाका दहल उठा था जहां माफिया अतीक अहमद के शूटर्स ने मिलकर सरे राह उमेश पाल और उसकी सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गार्ड्स को जान से मार डाला. इस हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस सक्रिय रहकर कार्रवाई करती दिखी जहां अब तक हत्याकांड के लगभग सभी मुख्य किरदार या तो मारे जा चुके हैं या पुलिस की गिरफ्त के करीब हैं. लेकिन यूपी को सहमा देने वाली इस घटना में कई एंगल दिखाई देते हैं. एक बार फिर उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है जो बेहद हैरान कर देने वाला है.

FBI भी करती है इस्तेमाल

अब हत्याकांड को लेकर जानकारी सामने आई है कि जिस पिस्टल से उमेश पाल की हत्या की गई थी उसका इस्तेमाल कभी अमेरिकन आर्मी में भी हो चुका है. ये पिस्टल Colt 1911 है जो वर्ल्ड वॉर के दौर में इस्तेमाल की जा चुकी है. हालांकि इस पिस्टल को तब से लेकर अब तक कई बार अपडेट किया जा चुका है. ये दुनिया की अब तक की सबसे अत्याधुनिक लॉस एंजिल्स पुलिस और FBI इस्तेमाल करती है.

असद के मोबाइल से मिले वीडियो में दिखी Colt पिस्टल

इस बात का खुलासा उस वीडियो से हुआ जो असद के मोबाइल से बरामद किया गया था. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में दो Colt 1911 पिस्टल बरामद की गई थी. दोनों पर अमेरिकन आर्मी लिखा था जहां हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों पिस्टल का वीडियो असद के ही फ़ोन से मिला था. इन दोनों पिस्टल पर Colt पिस्टल लिखा हुआ था.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement