देश-प्रदेश

उमेश पाल हत्याकांड नहीं, इस मामले में अतीक को लाया गया साबरमती से प्रयागराज

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी है. 45 पुलिसकर्मियों और 6 गाड़ियों वाले इस काफिले को भारी सुरक्षा के बीच से गुजरात से यूपी ले जाया जा रहा है. इसी बीच खबर है कि अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लेकर आने वाली है जिसके लिए यूपी पुलिस बरेली के लिए रवाना हो गई है. दोनों को मंगलवार (28 मार्च) को प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. लेकिन जान लेने वाली बता ये है कि दोनों अतीक अहमद और अशरफ की पेशी उमेश पाल हत्याकांड को लेकर नहीं होगी.

अपहरण का है पूरा मामला

दरअसल प्रयागराज की अदालत दो दिन बाद जिस मामले में फैसला सुनाने वाली है वह उमेश पल की किडनैपिंग से जुड़ा हुआ है. भले ही उमेश पाल हत्याकांड में दोनों अतीक और अशरफ को मुख्य आरोपी बनाया गया है लेकिन जिस मामले में मंगलवार को सुनवाई होगी वह उमेश पाल के अपहरण से जुड़ा हुआ है. बता दें, उमेश पाल साल 2005 में हुए राजूपाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था जिसे लेकर भी अतीक अहमद पर ही आरोप लगे थे.

आरोप हैं कि मामले से बचने के लिए 2006 में अतीक अहमद ने उमेश पाल का अपहरण करवा लिया था. अतीक अहमद ने उमेश पाल का अपहरण करवाकर उससे अपने पक्ष में गवाही करवा ली थी. लेकिन इस मामले में उमेश पाल ने अतीक के खिलाफ केस दर्ज़ करवाया था जिसे लेकर कोर्ट 28 मार्च यानी मंगलवार को फैसला सुनाने वाली है. बहरहाल अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर आया जा रहा है.

 

अतीक को है जान जाने का खतरा

अतीक अहमद ने साफ़-साफ़ मीडिया को बताया कि ‘इनका प्रोग्राम हमें पता है, मेरी हत्या करना चाहते हैं.’ इस बीच का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अतीक अहमद को साबरमती जेल से बाहर आते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान माफिया अतीक काले कुर्ते में सिर पर सफ़ेद गमछा बाँधे दिखाई दे रहा है. पांच बजकर 45 मिनट पर अतीक को साबरमती जेल से बाहर निकाला गया है.

इस दौरान उसने अपनी हत्या होने की आशंका जताई है. गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में अतीक को साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लेकर आया जा रहा है. इसी कड़ी में उसके भाई अशरफ को भी प्रयागराज लाने की तैयारी है. जहां पुलिस की एक टीम बरेली की जेल के लिए रवाना हो गई है जहां अशरफ बंद है.

Riya Kumari

Share
Published by
Riya Kumari

Recent Posts

जल्द श्रीलंका दौरे पर जाएंगे PM मोदी, राष्ट्रपति दिसानायके का न्योता स्वीकारा

नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…

18 minutes ago

बांग्लादेश के लिए कलंक है यूनुस! दिल्ली से ऐसी दहाड़ीं शेख हसीना, कांप उठा ढाका

भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…

21 minutes ago

इकरा हसन के विधायक भाई ने योगी की पुलिस को दौड़ाया, कैराना में महा-बवाल!

इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…

29 minutes ago

गावस्कर ने दिया गुरुमंत्र, सचिन ने दी सलाह, क्या अब चलेगा कोहली का बल्ला ?

क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…

36 minutes ago