प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब प्रयागराज पुलिस ने अतीक के भाई अशरफ अहमद की पत्नी जैनब फातिमा को भी हत्याकांड में आरोपी बनाया है। जानकारी के मुताबिक मामले की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को फातिमा के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं, जिसके बाद अब उसका नाम आरोपियों की सूची में जोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या की साजिश में जैनब की भी भूमिका थी। पुलिस ने जैनब को आरोपी बनाते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश करने के लिए प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से और अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। इस बीच साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जा रहे अतीक ने कहा कि मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो गया। यूपी सरकार ने कहा था कि मिट्टी में मिला देंगे, लेकिन मिट्टी में मिलाने के बाद रगड़े जा रहे हैं। जब अतीक अहमद का काफिला राजस्थान के बूंदी में पहुंचा तो उसने ये प्रतिक्रिया दी।
वहीं, अतीक अहमद को लेकर पुलिस की गाड़ी जैसे ही साबरमती जेल से निकली उसके चेहरे पर डर साफ तौर पर झलक रहा था। उसने यूपी पुलिस पर बड़ी साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग मुझे मारना चाहते है। मेरी हत्या की साजिश हो रही है। बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 12 अप्रैल यानी आज प्रयागराज कोर्ट में पेश करना है। दरअसल अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने में नामजद है, इसी मामले में उन दोनों से पूछताछ के लिए प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं पिछले दिनों पुलिस टीम ने कोर्ट से जारी बी वारंट को जेल में तालीम कराया था।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…