लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर मोहम्मद गुलाम हसन के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। 5 लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर को गिराने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम पहुंची है। वहीं मजदूरों की मदद से गुलाम की शटर बंद दुकानों को खोला जा […]
लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर मोहम्मद गुलाम हसन के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। 5 लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के घर को गिराने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम पहुंची है। वहीं मजदूरों की मदद से गुलाम की शटर बंद दुकानों को खोला जा रहा है, इसके अलावा मजदूरों और 3 बुलडोजर की मदद से मकान को गिराया जा रहा है। इस बीच गुलाम के भाई राहिल हसन का बयान आया है राहिल ने कहा कि गुलाम के किए की सजा पूरे परिवार को भुगतनी पड़ रही है, उसका एनकाउंटर हुआ तो परिवार शव लेने के लिए भी नहीं जाएगा।
गुलाम के भाई राहिल ने कहा कि गुलाम के किए की सजा पूरे परिवार को भुगतनी पड़ रही है, उसका एनकाउंटर हुआ तो परिवार शव लेने के लिए भी नहीं जाएगा। वहीं घर टूटने पर अपनी मां को चुप कराते हुए राहिल ने कहा कि इस घर में गुलाम की एक ईंट भी नहीं लगी है। यह हमारा पैतृक मकान हैं। बता दें, प्रयागराज के रसूलबाद स्थित राजकीय आस्थान की जमीन पर यह मकान गुलाम के पिता के नाम है।
बता दें, सोमवार का यह बुलडोजर एक्शन 17 दिन के बाद शुरू हुआ है। इसके पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने तीन मार्च को आखिरी बार अतीक के एक अन्य करीबी का अवैध निर्माण तोड़ा था। उधर उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों की तलाश में पुलिस की छापेमारी अभी भी जारी है। पुलिस ने शनिवार की देर रात भी प्रयागराज के करेली, चकिया, कसारी मसारी और पूरामुफ्ती इलाके में छापेमारी की है।