Uma Bharti: पटवारी की हत्या पर भड़कीं उमा भारती, की कड़ी कार्रवाई की मांग

भोपाल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रेत माफिया द्वारा सरकारी कर्मचारी की हत्या पर बीजेपी नेता और पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) ने रोष जताया है। उन्होंने इस घटना को शासन-प्रशासन के लिए कलंक और शर्मनाक बताया है। भाजपा नेता ने अपराधियों पर कठोरता से कार्रवाई की मांग की है। घटना पर पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान पनपे भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण ही यह स्थिति बनी है।

क्या है मामला?

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी में सोन नदी के गोपालपुर घाट पर शनिवार रात को रेत माफियाओं ने अवैध खनन को रोकने पहुंचे पटवारी प्रसन्न सिंह की ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी थी। पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान शेष तीन पटवारियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस में इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मैहर के कुआं (थाना रामनगर) गांव से आरोपी ट्रैक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा और ट्रैक्टर के मालिक नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा 3 अन्य ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं। ये मैहर के ही निवासी पवन सिंह और सोनू सिंह के ट्रैक्टर हैं।

मौजूदा एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि आरोपी पर धारा 302, 379 आईपीसी व 4/21 खनिज अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने की बताया अभी मामले की जांच की जा रही है। रविवार (26 नवंबर) को पटवारी प्रसन्न सिंह का शव बाणसागर अस्पताल ले जाया गया। यहां पोस्टमार्टम को बाद उनके शव को गृहग्राम रीवा भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Tunnel Accident: टनल में फंसी 41 जानों पर बढ़ा खतरा, उत्तरकाशी में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट

उमा भारती ने क्या कहा?

घटना को लेकर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने सरकार का घेराव किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि शहडोल के ब्यौहारी में खनन माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए एक सरकारी कर्मचारी की हत्या। आगे भाजपा नेता ने घटना को शर्मनाक बताते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश की सारी व्यवस्था समाज, शासन, प्रशासन सबके लिए कलंक और शर्मनाक है। उमा भारती ने अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही की मांग की है।

Tags

MP Newsmurder of Patwari.shivraj singh chauhanuma bhartiuma bharti newsUma Bharti target Shivraj Singh Chauhan.Uma Bharti targets Shivrajउमा भारतीउमा भारती ने साधा शिवराज सिंह चौहान पर निशाना।उमा भारती ने साधा शिवराज पर निशानाउमा भारती न्यूज़एमपी न्यूज
विज्ञापन