• होम
  • देश-प्रदेश
  • Ukrainian Women Married Indian Guy : यूक्रेन की महिला को हुआ भारतीय युवक से प्यार, यूक्रेन में शादी कर हैदराबाद में दिया रिसेप्शन

Ukrainian Women Married Indian Guy : यूक्रेन की महिला को हुआ भारतीय युवक से प्यार, यूक्रेन में शादी कर हैदराबाद में दिया रिसेप्शन

Ukrainian Women Married Indian Guy नई दिल्ली, Ukrainian Women Married Indian Guy रूस के हमले से ठीक एक दिन पहले यूक्रेन से निकल कर आए भारतीय नागरिक प्रतीक और उनकी नवविवाहित पत्नी ल्युबोव ने हैदराबाद में रिसेप्शन दिया. जहां तस्वीरें सामने आने के बाद अब यूक्रेनी युवती और भारतीय युवक की कहानी ने सुर्खियां पकड़ […]

Ukrainian Women Married Indian Guy :
inkhbar News
  • March 2, 2022 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ukrainian Women Married Indian Guy

नई दिल्ली, Ukrainian Women Married Indian Guy रूस के हमले से ठीक एक दिन पहले यूक्रेन से निकल कर आए भारतीय नागरिक प्रतीक और उनकी नवविवाहित पत्नी ल्युबोव ने हैदराबाद में रिसेप्शन दिया. जहां तस्वीरें सामने आने के बाद अब यूक्रेनी युवती और भारतीय युवक की कहानी ने सुर्खियां पकड़ ली है.

हुआ पहली नज़र का प्यार

भारतीय युवक और यूक्रेनियन युवती की कहानी काफी तेज़ी से वायरल हो रही है. जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले ल्युबोव नाम की यूक्रेनियन महिला प्रतीक से यूक्रेन में मिली थी. तब दोनों के बीच पहली नज़र का प्यार हो गया था. उस समय दोनों ने साथ में जीवन बिताने का फैसला ले लिया था. शादी की योजना बना रहे इस जोड़े की योजना तब बिगड़ी जब यूक्रेन पर रूस ने हमला कर दिया. दोनों ने संभावित खतरों को देखते हुए 23 फरवरी के दिन यूक्रेन में शादी कर ली.

जोड़े ने दिया हैदराबाद में रिसेप्शन

युद्ध की स्थितियों से दूर जब दोनों भारत आने में सफल हो गए तो दोनों ने प्रतीक के निवास हैदराबाद में शादी का रिसेप्शन दिया. इस रिसेप्शन में प्रतीक के कुछ नज़दीकी दोस्त और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए. दोनों की शादी चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी रंगराजन ने करवाई. वहीं अब जोड़े ने सोमवार को हिन्दू रीती-रिवाजों के साथ फिर से शादी कर ली है.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी