UK Govt Two Years Work Visa To Indian Students: ब्रिटेन सरकार ने यूके में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के वीजा को 2 साल का विस्तार देने का फैसला किया है. यानी ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद 2 साल तक वर्क वीजा पर रह सकेंगे.
नई दिल्ली. ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को यूके सरकार से बड़ी खुशखबरी मिली है. अब वे पढ़ाई पूरी करने के बाद भी 2 साल तक ब्रिटेन में फ्री वर्क वीजा पर नौकरी कर सकेंगे. ब्रिटेन सरकार ने ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सभी विदेशी छात्रों के वर्क वीजा को 2 साल का विस्तार देना का फैसला किया. साथ ही ब्रिटेन सरकार ने कहा कि सरकार इस पर भी विचार कर रही है कि कैसे वीजा की आवेदन प्रक्रिया और छात्रों के रोजगार से संबंधित प्रक्रिया को ज्यादा बेहतर बनाया जा सके.
ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेगजिट के बाद ब्रिटेन की बैरिस जॉनसन सरकार ने विदेशी छात्रों को आकर्षित करने के लिए यह फैसला किया है. नए नियमों को अगर लागू कर दिए जाएं तो पढ़ाई पूरी करने के बाद भी विदेशी छात्र ब्रिटेन में दो साल काम कर सकेंगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद इस योजना की घोषणा की है.
विदेशी छात्रों पर लिए गए फैसले को लेकर ब्रिटेन सरकार के घोषणापत्र में कहा गया कि विदेशी छात्रों की संख्या की कोई सीमा नहीं है. अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों के लिए पोस्ट स्टडी छुट्टियों की अवधि को भी 6 महीने बढ़ा दिया गया है.
ब्रिटेन सरकार ने घोषणा पत्र में यह भी कहा है कि सरकार आवेदन की प्रक्रिया को बेहतर करेगी, साथ ही छात्र रोजगार को भी सरकार पूरा समर्थन देगी. साल 2012 में जब ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे थीं, उस दौरान इस स्कीम को वापस ले लिया गया था.य डॉ