Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सरेंडर करना चाहता है दाऊद इब्राहिम? उज्ज्वल निकम ने कहा- भिखारियों के पास कोई चॉइस नहीं होती

सरेंडर करना चाहता है दाऊद इब्राहिम? उज्ज्वल निकम ने कहा- भिखारियों के पास कोई चॉइस नहीं होती

दाऊद के वकील श्याम केसवानी ने पहले भी दाऊद को लेकर इस तरह का दावा किया था कि दाऊड सरेंडर करना चाहता है लेकिन भारत सरकार ने उसके इस दावे को झूठ ही माना था.

Advertisement
पाकिस्तान, दाऊद इब्राहिम, अमेरिका
  • March 6, 2018 10:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में खबर आई थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने अपने वकील श्याम केसवानी के जरिए सरेंडर करने की इच्छा व्यक्त की है. ऐसे में वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम ने दाऊद के वकील के इस कथित दावे को बकवास बताते हुए कहा है कि एजेंसियों को इस बयान की जांच करनी चाहिए. निकम ने कहा कि, ‘यह दाऊद का पुराना स्टाइल है, भिखारियों के पास कोई चॉइस नहीं होती. उसके वकील को किसने बताया कि वह सरेंडर करना चाहता है, अगर वह दाऊद के संपर्क में है तो हमारी एजेंसियों को इसकी जांच करनी चाहिये ‘. दरअसल श्याम केसवानी ने कहा था कि ‘दाऊद भारत आना चाहता है लेकिन उसकी शर्त यह है कि उसे मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जाए.’

बताते चलें कि केसवानी ने पहले भी दाऊद को लेकर इस तरह का दावा किया था कि दाऊड सरेंडर करना चाहता है लेकिन भारत सरकार ने उसके इस दावे को झूठ ही माना था. तब केसवानी ने कहा था कि दाऊद सरेंडर करेगा लेकिन छोटा राजन की तरह उसकी भी कुछ शर्तें है. लेकिन भारतीय एजेंसियों ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया था.

दाऊद मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शुमार है और उसने 1993 में मुंबई सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया था. एनडीए की सरकार केंद्र में आने के बाद भारतीय एजेंसियों द्वारा उसकी कई प्रोपर्टी को सीज भी किया जा चुका है. दाऊद को लेकर कुछ समय पहले खबर आई थी कि उसका बेहद विश्‍वस्‍त और दायां हाथ माने जाने वाले छोटा शकील ने उसकी ‘डी’ कंपनी से नाता तोड़ लिया है. 
श्रीदेवी की मौत का रहस्य गहराया, रात 9 बजे हो चुकी थी मौत मगर 1 बजे पहुंचाया गया अस्पताल

दाउद के नाम पर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में बिग बॉस कंटेस्टेंट जुबैर खान गिरफ्तार

दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड छोटा शकील मर चुका है, डी-कंपनी में बगावत की झूठी खबरें फैला रही है पाकिस्तान की आईएसआई !

 

Tags

Advertisement