TRAI चीफ राम सेवक शर्मा के आधार नंबर से नुकसान पहुंचाने के चैलेंज पर पर्सनल जानकारी लीक होने के बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने बयान दिया है. यूआईडीएआई के अनुसार, जो भी जानकारी आरएस शर्मा को लेकर ट्विटर पर शेयर हुई, वह जानकारी यूआईडीएआई के सर्वर में सेंध लगाकर नहीं चुराई गई है.
नई दिल्ली. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया चीफ राम सेवक शर्मा के आधार नंबर से लीक हुई जानकारी के बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपनी सफाई पेश की है. यूआईडीएआई ने कहा है कि आरएस शर्मा को लेकर जो भी जानकारी ट्विटर पर शेयर हुई है वह यूआईडीएआई के सर्वर से नहीं चुराई गई है. विभाग की माने तो आरएस शर्मा सरकारी नौकर हैं. ऐसे में यह नाम मात्र की हैक कही जा रही जानकारी किसी भी पब्लिक डोमेन या गूगल पर पिछले दशकों से उपलब्ध है.
यूआईडीएआई ने कहा कि आधार प्रोजेक्ट को खराब करने वाले लोगों की निंदा करते हैं. यूआईडीएआई ने आगे कहा कि उन्होंने लोगों में आधार द्वारा एर बड़ा डिजिटल भरोसा बनाया है, लेकिन कुछ असमाजिक तत्व गलत खबरे फैलाने का काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि बीते दिन टीआरएआई चीफ राम सेवक शर्मा ने अपना आधार नंबर ट्विटर पर शेयर कर लोगों से चैलेंज देते हुए पूछा था कि इससे तुम क्या बिगाड़ लोगे. जिसके बाद ट्विटर पर ही कई लोगों ने जवाब देते हुए उनका फोन नंबर, घर का पता और कई अन्य जानकारी लीक कर उन्हें दिखाई.
Aadhaar database is totally safe and has proven its security robustness over last eight years.
UIDAI emphatically stated that any information published on Twitter about the said individual Shri RS Sharma was not fetched from Aadhaar database or UIDAI’s servers. 3/n— Aadhaar (@UIDAI) July 29, 2018
एक हैकर ने तो आरएस शर्मा के जीमेल पार्सवर्ड बदलने का भी दावा किया. पर्सनल जानकारी लीक होने के बाद आरएस शर्मा ने लोगों से कहा कि यह सब जानकारी तो आराम से कहीं भी मिल सकती है, कुछ ऐसा बताओ जिससे उन्हें नुकसान पहुंचे. वहीं इस मामले के बाद एक फ्रेंच हैकर इलियट एल्डर्सन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधार नंबर मांगकर उन्हें चैलेंज दिया. इलियट एल्डर्सन ने ट्विटर प्रोफाइल पर खुद को फ्रेंच सुरक्षा शोधकर्ता बताया हुआ है. पीएम मोदी को एक पोस्ट में टैग करते हुए कहा कि क्या आप अपना आधार नंबर दे सकते हैं.
TRAI चीफ के डेटा लीक के बाद फ्रेंच हैकर का नरेंद्र मोदी को चैलेंज, पीएम से मांगा आधार नंबर