Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ट्राई चेयरमैन राम सेवक शर्मा के आधार चैलेंज पर यूआईडीएआई का अलर्ट- सोशल मीडिया पर ना छापें आधार नंबर

ट्राई चेयरमैन राम सेवक शर्मा के आधार चैलेंज पर यूआईडीएआई का अलर्ट- सोशल मीडिया पर ना छापें आधार नंबर

यूआईडीएआई (UIDAI) ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सावधान किया है कि वे अपना आधार कार्ड नंबर सोशल मीडिया पर न छापें, ये खतरनाक हो सकता है. ये एडवाइजरी तब आई है जब हाल ही में ट्राई के प्रमुख राम सेवक शर्मा द्वारा आधार नंबर सार्वजनिक कर नुकसान पहुंचाने की चुनौती दी गई थी और इसके बाद किसी ने उनकी काफी सारी निजी जानकारी निकालकर पब्लिक कर दी थी.

Advertisement
AADHAR NUMBER
  • July 31, 2018 11:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में ट्राई (TRAI) के प्रमुख राम सेवक शर्मा द्वारा आधार नंबर सार्वजनिक किए जाने से हुए बवाल के बाद आधार की मॉनिटरिंग बॉडी यूआईडीएआई (UIDAI) ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि ‘लोगों अपना आधार नंबर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इंटरनेट पर पोस्ट न करें.

दरअसल ट्राई के प्रमुख शर्मा के आधार नंबर से एक हैकर ने उनकी व्यक्तिगत जानकारी निकालकर सार्वजनिक कर दी थी. इस घटना को लेकर यूआईडीएआई  ने ट्वीटर के जरिए कहा है कि ‘ऐसी गतिविधियां ठीक नहीं होती और ऐसा करने से बचना चाहिए. कानून के मुताबिक ऐसा करना ठीक नहीं है. आधार एक विशेष पहचान है जिसके जरिए किसी की पहचान करके उसे कई विभिन्न तरह के फायदे, सब्सिडी दी जाती है. किसी और के आधार का इस्तेमाल करना धोखाधड़ी माना जाता है जिसके लिए ऐसा करने वालों को आधार एक्ट और आईपीसी के तहत सजा मिलने का प्रावधान है.’

गौरतलब है कि बीते शनिवार को ट्राई के अध्यक्ष राम सेवक शर्मा ने एक चैलेंज के साथ अपना आधार नंबर शेयर किया था और साथ में लिखा था कि कोई भी इस नंबर का गलत इस्तेमाल करके दिखाए और मेरी निजी जानकारी लीक कर दिखाए तब मानूं. जिसके बाद इलियट एल्डरसन नाम के फ्रांस के एक सुरक्षा विशेषज्ञ ने ये कर दिखाया. उसने शर्मा की जन्मतिथि, पता, वैकल्पिक फोन नंबर आदि चीजें थीं. इसके अलावा राम सेवक के अकॉउंट में 1 रुपया भी ट्रांस्फर किया गया. इससे साफ हो गया कि आधार संख्या को सार्वजनिक करना कितना खतरनाक हो सकता है. इतना ही नहीं उनके आधार नंबर की मदद से किसी अन्य व्यक्ति ने उनकी बेटी को मेल के जरिए धमकी भी दी.

ट्राई चेयरमैन RS शर्मा के अकाउंट में 1 रुपया जमा कर आधार कार्ड हैकर ने पूरा किया चैलेंज

TRAI चीफ के डेटा लीक के बाद फ्रेंच हैकर का नरेंद्र मोदी को चैलेंज, पीएम से मांगा आधार नंबर

 

Tags

Advertisement