UIDAI अपनी वेबसाइट uidai.gov.in पर एक ऐसा फीचकर लेकर आया है जिससे आप ये जान सकते हैं कि आपका आधार कब और कहां यूज हुआ. जिससे आधार पर दी गई जानकारी के मिस्यूज होने का खतरा कम होगा. इस खबर में जानिए कैसे आप आधार हिस्ट्री चेक कर सकते हैं
नई दिल्लीः आजकल आधार की जरूरत लगभग हर जगह पड़ती है ऐसे में यह भी डर लगा रहता है कि जिसे आप अपनी आधार डिटेल्स दे रहे हैं कहीं वो उसका गलत उपयोग तो नहीं करेगा. लेकिन UIDAI ने वेबसाइट uidai.gov.in पर ऐसा फीचर जोड़ा है जिसके बाद से आधारदारक को इन बातों पर परेशान होने की जरूरत नहीं है. इससे आप जान पाएंगे कि आपके आधार का इस्तेमाल कहां-कहां और कब इस्तेमाल किया गया है. यूआईडीएआई के इस फीचर का नाम है आधार अपडेट हिस्ट्री. कहां-कहां यूज हुआ आपका आधार ये है देखने का तरीका.
यह भी पढ़ें- UIDAI: आधार कार्ड नहीं होने पर बच्चे के एडमिशन से मना नहीं कर सकते स्कूल
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे पीएम मोदी