Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UIDAI Aadhar Card Registration: यूआईडीएआई आधार कार्ड आवेदन करने की आसान ऑनलाइन प्रक्रिया, uidai.gov.in पर ऐसे भरें फॉर्म

UIDAI Aadhar Card Registration: यूआईडीएआई आधार कार्ड आवेदन करने की आसान ऑनलाइन प्रक्रिया, uidai.gov.in पर ऐसे भरें फॉर्म

UIDAI Aadhar Card Registration Process: घर बैठे आसानी से आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जानें आवेदन के लिए फॉर्म कैसे डाउनलोड करें और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया.

Advertisement
UIDAI Aadhar Card Registration
  • March 7, 2019 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. यूआईडीएआई आधार कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त हैं. इसके लिए किसी तरह की फीस का भुगतान नहीं करना होगा. कोई भी भारतीय नागरिक किसी आधिकारिक आधार कार्ड केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकता है. इसके लिए व्यक्ति के पास एक पहचान पत्र और आवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. आधार कार्ड पाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऑनलाइन आधार कार्ड के लिए केवल रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म डाउनलोड या भर सकते हैं.

आधार कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई

– यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
– या फिर यहां क्लिक कर के uidai.gov.in/images/aadhaar_enrolment_correction_form_version_2.1.pdf आधार रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
– फॉर्म में पूछी गई अपनी अहम और सही जानकारी भरें.
– अपने इलाके पास स्थित आधार केंद्र पर जाएं. टाइर 1 शहरों में रहने वाले लोग यहां uidai.gov.in/images/Tier1_Cities_PECs.pdf क्लिक करके अपना आधार केंद्र ढूंढें और अन्य शहरों के लोग यहां https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx क्लिक करके आधार केंद्र ढूंढें.
– आधार केंद्र पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और साथ में पहचान पत्र और आवास प्रमाण पत्र भी दें.
– एक बार सभी दस्तावेज जमा हो जाते हैं तो अपना बायोमेट्रिक्स डाटा रिकॉर्ड करवाएं.
– अपने फिंगरप्रिंट (उंगलियों के निशान) और आंखों का स्कैन बायोमेट्रिक्स के जरिए दर्ज करवाएं.
– बायोमेट्रिक्स के बाद केंद्र पर ही अपनी एक फोटो खिचवाएं.
– उपर दी गई सारी जानकारी देने के बाद केंद्र से एक पर्ची मिलेगी जिसमें 14 अंकों का एनरोलमेंट नंबर आवेदक को दिया जाएगा.
– इस 14 अंकों के एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड आने तक उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
– एक बार आधार कार्ड तैयार हो जाएगा तो आवेदक इस 14 अंकों के एनरोलमेंट नंबर के जरिए अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Linking of Aadhaar Card With PAN: आखिर क्यों जरूरी है इस महीने पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करना, यहां जानें सब-कुछ

UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर को कैसे आनलाइन करें अपडेट ?

Tags

Advertisement