Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UIDAI Aadhaar Card Updates: जानिए कैसे करें आधार कार्ड बायोमेट्रिक डाटा को लॉक और अनलॉक

UIDAI Aadhaar Card Updates: जानिए कैसे करें आधार कार्ड बायोमेट्रिक डाटा को लॉक और अनलॉक

UIDAI Aadhaar Card Updates: एक बार आपका आधार लॉक होने के बाद अगर आप उसे अनलॉक भी कर सकते हैं. ऐसा इसलिए किया गया है कि आपका डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहे. UIDAI आधार बायोमेट्रिक डाटा को लॉक और अनलॉक करने की ऑनलाइन सुविधा लेकर आया है.

Advertisement
UIDAI Aadhaar Card Updates
  • April 11, 2019 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UIDAI Aadhaar Card Updates: पिछले कुछ समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) बेहद अहम आइडेंटिटी बन गया है. हालांकि इसकी सुरक्षा को लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद आधार की मान्यता पर कोई असर नहीं हुआ है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) कई बार कह चुका है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है. आधार से आपका डाटा चोरी नहीं किया जा सकता है.

यूआईडीएआई आधार बायोमेट्रिक डाटा (Aadhaar Biometrics Data) को लॉक और अनलॉक करने की ऑनलाइन सुविधा लेकर आया है.इससे यूजर का डाटा किसी भी तरह से लीक न हो इस बात की सुविधा प्रदान की गई है. हर व्यक्ति अपना बायोमेट्रिक डाटा ऑनलाइन लॉक और अनलॉक कर सकता है. ये काम यूआईडीएआई पोर्टल और आधार मोबाइल ऐप दोनों से संभव है.

आधार कार्ड बनावते वक्त UIDAI आपके फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन डेटा लेती है. इसे बायोमैट्रिक (Biometrics) डेटा कहा जाता है. इसे सरकार के साथ साझा करते हैं.

जानिए कैसे करें आधार कार्ड बायोमेट्रिक डाटा को लॉक (Lock) और अनलॉक (Unlock).

Step 1- UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं और आधार सर्विस सेक्शन से लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स का चुनाव करें.

Step 2- इसके बाद अपना 12 डिजिट का आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड एंटर करें. उसके बाद सेंड OTP ऑपशन पर क्लिक करें.

Step 3- इसके बाद आपका आधार जिस नंबर पर रजिस्टर्ड है. उस पर OTP का मैसेज आएगा. अगर आपका नंबर बदल गया है या आपने नया नंबर खऱीद लिया है तो आप अपने नए नंबर को आधार से लिंक करवाकर अपडेट करें.

Step 4- OTP नंबर को टाइप करें और ‘लॉग इन’ बटन दबाएं.

Step 5- जब आप स्क्रीन पर दिख रहे 4 डिटिट एंटर करेंगे और ‘इनेबल’ बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके बायोमेट्रिक्स लॉक हो जाएंगे.

जानिए जानिए कैसे करें आधार कार्ड बायोमेट्रिक डाटा को अनलॉक (Unlock).

Step 1- अपने बायोमेट्रिक्स (Biometrics) को अनलॉक करने के लिए लॉगइन बटन प्रेस करें.

Step 2- इसमें आपको जो स्पेस नजर आ रहा है उसमें अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड भरें.

Step 3- अपने मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड पाने के लिए सेंड OTP बटन दबाएं.

Step 4 – आपके आधार जिस नंबर पर रजिस्टर्ड है. उस मोबाइल नंबर पर एक OTP मैसेज आएगा.

Step 5- जो स्पेस दिया गया है, वहां अपना OTP एंटर करें और लॉगइन बटन पर क्लिक करें.

Step 6- अब सिक्योरिटी कोड एंटर करें और Unlock बटन दबाएं. इसके बाद आपके बायोमेट्रिक्स (Biometrics) को अस्थाई रूप से 10 मिनट के लिए अनलॉक कर दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं.

SC Fine Mamta Banerjee Govt: फिल्म भविष्येर भूत पर बैन मामले में ममता बनर्जी सरकार को सुप्रीम कोर्ट का झटका, लगा 20 लाख रुपये का जुर्माना

SC Fine Mamta Banerjee Govt: फिल्म भविष्येर भूत पर बैन मामले में ममता बनर्जी सरकार को सुप्रीम कोर्ट का झटका, लगा 20 लाख रुपये का जुर्माना

Tags

Advertisement