Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UGC NET Results 2018: सीबीएसई अगले सप्ताह जारी करेगा यूजीसी नेट परीक्षा 2018 का रिजल्ट

UGC NET Results 2018: सीबीएसई अगले सप्ताह जारी करेगा यूजीसी नेट परीक्षा 2018 का रिजल्ट

UGC NET Results 2018: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अगले सप्ताह यूजीसी नेट परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित करेगा.  परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जारी किया जाएगा. इस साल परीक्षा के लिए कुल 11,48,235 उम्मीदवार रजिस्टर्ड हुए थे. 

Advertisement
UGC NET Results 2018
  • July 24, 2018 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UGC NET Results 2018: यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) का नतीजा अगले सप्ताह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा जारी होने की उम्मीद है. इसकी उत्तर कुंजी 24 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जारी कर दी गयी है. यूजीसी नेट परीक्षा 8 जुलाई (रविवार) को 84 विषयों में 91 चयनित शहरों में आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करेंगे वो जूनियर रिसर्च फैलोशिप या सहायक प्रोफेसरों के पद के लिए पात्र होंगे. इस साल पहली बार 3 पेपरों के बजाय, केवल 2 पेपरों में परीक्षा आयोजित की गई थी.

यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों / संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत अंक के साथ पास होने की आवश्यकता होती है. ओबीसी, अनुसूचित जाति (एससी) / अनुसूचित जनजाति (एसटी) / विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए पांच प्रतिशत छूट होती है. जो लोग अपने मास्टर डिग्री के अंतिम वर्ष में होते हैं वो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस वर्ष परीक्षा के लिए कुल 11,48,235 उम्मीदवार रजिस्टर्ड हुए थे. अगली बार से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करेगी. यूजीसी नीति के अनुसार न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को नेट पास घोषित किया जाता है. फिर उन्हें यूजीसी द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं. यूजीसी नेट जुलाई की परीक्षा सीबीएसई द्वारा आयोजित अंतिम राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा होगी. केंद्र सरकार की योजनाओं के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा की जिम्मेदारी अब नवनिर्मित राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को दी गई है.

UGC NET July 2018 Answer Key: CBSE ने जारी की यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर-की, जल्द जारी होगा रिजल्ट

UPSSSC Gram Vikas Adhikari VDO Final Result 2018: ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित

Tags

Advertisement