Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UGC NET Admit Cards 2018: अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे यूजीसी नेट 2018 के एडमिट कार्ड @ nta.ac.in

UGC NET Admit Cards 2018: अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे यूजीसी नेट 2018 के एडमिट कार्ड @ nta.ac.in

UGC NET Admit Cards 2018: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2018 के लिए प्रवेश पत्र अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे. ये एडमिट कार्ड एनटीए अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी करेगा.

Advertisement
UGC NET Admit Cards 2018
  • November 15, 2018 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. UGC NET Admit Cards 2018: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2018 के लिए अगले सप्ताह अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर nta.ac.in प्रवेश पत्र जारी करेगा. पिछले महीने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एनटीए के नोटिस के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नवंबर के महीने में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे.

राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 19 नवंबर 2018 है. इस तारीख से या उसके बाद उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2018 के लिए उम्मीदवारों से सितंबर 2018 में आवेदन मांगे थे. आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 30 सितंबर को बंद कर दी गई थी.

एनटीए द्वारा जारी परीक्षा और शिफ्ट कार्यक्रम के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा 18 दिसंबर 2018 से शुरू होगी. परीक्षा 18 दिसंबर, 19 दिसंबर, 20 दिसंबर, 21 दिसंबर, और 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. यूजीसी नेट परीक्षा के प्रत्येक दिन, दो पारियों में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट में परीक्षा 9:30 से 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 से शाम 6 बजे तक होगी.

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र और शहर का नाम अंकित होगा. प्रवेश पत्र पर उम्मीदवारों के विवरण में विसंगति के किसी भी मामले में तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत संपर्क किया जाना चाहिए. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र नहीं भेजेगी. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से अपने स्वयं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने होंगे.

SSC CGL 2017 Paper Leak: एसएससी सीजीएल पेपर लीक केस में 4 वीक में अंतिम रिपोर्ट पेश करें सीबीआई: सुप्रीम कोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=AME7YXwcb3U

Tags

Advertisement