UGC NET 2024: शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून को आयोजित यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा को रद्द कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने मंगलवार को देश के विभिन्न शहरों में दो शिफ्ट में परीक्षा कराई थी। इसे ओएमआर यानी पेन और पेपर मोड में लिया गया था। मिले थे गड़बड़ी के इनपुट […]
UGC NET 2024: शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून को आयोजित यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा को रद्द कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने मंगलवार को देश के विभिन्न शहरों में दो शिफ्ट में परीक्षा कराई थी। इसे ओएमआर यानी पेन और पेपर मोड में लिया गया था।
बुधवार (19 जून 2024) को UGC को परीक्षा के संबंध में गड़बड़ी मिली। दरअसल NTA को गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट से गड़बड़ी के इनपुट मिले। जिसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया।
परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी। अब नए सिरे से फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं धांधली की जांच के लिए मामला CBI को सौंप दिया गया है।
“To ensure the highest level of transparency and sanctity of the examination process, the Ministry of Education, Government of India has decided that the UGC-NET June 2024 Examination be cancelled. A fresh examination shall be conducted, for which information shall be shared… pic.twitter.com/tGb9EcaGQz
— ANI (@ANI) June 19, 2024
इसे लेकर शिक्षा मंत्रालय ने कहा किपरीक्षा का आयोजन नए सिरे से किया जाएगा, जिसकी जानकारी साझा कर दी जाएगी। सरकार परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून 2024 को देश भर के 317 शहरों के 1205 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें 11,21,225 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।