Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NTA UGC NET 2019 June Result Date: एनटीए 15 जुलाई को जारी करेगा यूजीसी एनईटी 2019 परिणाम, ntanet.nic.in पर कर पाएंगे चेक

NTA UGC NET 2019 June Result Date: एनटीए 15 जुलाई को जारी करेगा यूजीसी एनईटी 2019 परिणाम, ntanet.nic.in पर कर पाएंगे चेक

NTA UGC NET 2019 June Result Date: confirmed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए 15 जुलाई को यूजीसी एनईटी 2019 परिणाम जारी करेगा. ये परिणाम जून परीक्षा के लिए हैं. एनटीए यूजीसी एनईटी जून 2019 परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 20 जून से 28 जून तक आयोजित की गई थी. आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही परिणाम जारी किए जाने हैं. परिणाम और अन्य सभी विवरण ntanet.nic.in पर देखें. ntanet.nic.in पर कर पाएंगे चेक

Advertisement
UGC NET 2019 NTA June Result Date
  • June 28, 2019 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. NTA UGC NET 2019 June Result Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए 15 जुलाई 2019 को यूजीसी नेट 2019 परिणाम घोषित करेगा. जून 2019 नेट परीक्षा 20 जून से 26 जून 2019 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में लगभग 9.49 लाख उम्मीदवार इसके लिए उपस्थित हुए थे. परीक्षा 81 विषयों के लिए 237 शहरों में 615 केंद्रों में आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने यूसीजी एनईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं.

यूजीसी एनईटी परीक्षा का आयोजन सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए उम्मीदवार की योग्यता निर्धारित करने के लिए किया जाता है. परीक्षा आयोजन करने के लिए सीबीएसई द्वारा काम एनटीए को सौंप दिया गया था. दिसंबर 2018 में आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित पहली नेट परीक्षा थी.

https://www.youtube.com/watch?v=95nq5zmm21U

NTA UGC NET 2019 जरूरी तारीख

यूजीसी नेट 2019 आंसर की जारी: 28 जून 2019
आपत्ति दर्ज करने की तारीख: 28 जून से 1 जुलाई 2019
परिणाम की घोषणा: 15 जुलाई 2019

NTA UGC NET जून 2019 परिणाम कैसे जांचें

एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.ntanet.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
नेट परिणाम 2019 पर क्लिक करें.
आपका NTA UGC NET 2019 जून परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
भविष्य के उपयोग के लिए डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट लें.

यूजीसी की ओर से, नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (एनईटी) का आयोजन केवल भारतीय प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रता के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्रता के लिए किया जाता है. हाल ही में, सीबीएसई ने देश भर में फैले 91 शहरों में से चुने गए 84 शहरों में नेट का आयोजन किया.

दिसंबर 2018 से, एनजीसी द्वारा यूजीसी एनईटी (केवल सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता या जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर दोनों के लिए पात्रता) का संचालन किया जा रहा है. किसी भी अन्य जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जा सकते हैं.

DU PG Admit Card 2019 Release: दिल्ली यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेंस 2019 के लिए जल्द जारी करेगी एडमिट कार्ड, du.ac.in पर करें

Madras University UG, PG Result 2019 Declared: मद्रास यूनिवर्सिटी यूजी-पीजी 2019 रिजल्ट हुआ जारी, www.egovernance.unom.ac.in पर चेक करें परिणाम

Tags

Advertisement