UGC Bans Distance Learning Degree Programmes: कृषि विज्ञान समेत डिस्टेंस मोड के इन कोर्सेज को UGC ने किया बैन, देखिए पूरी लिस्ट

UGC Bans Distance Learning Degree Programmes: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने डिस्टेंस मोड वाले कुछ कोर्स पर रोक लगा दी है. यूजीसी ने कृषि विज्ञान समेत कुछ डिस्टेंस लर्निेंग डिग्री प्रोग्राम पर रोक लगाई है. कृषि विज्ञान का कोर्स इग्नू, यशवंत राव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी, अन्नामलाई विश्वविद्यालय, कुवेम्पु विश्वविद्यालय और बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय में संचालित किया जाता है.

Advertisement
UGC Bans Distance Learning Degree Programmes: कृषि विज्ञान समेत डिस्टेंस मोड के इन कोर्सेज को UGC ने किया बैन, देखिए पूरी लिस्ट

Aanchal Pandey

  • March 28, 2019 8:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी यूजीसी ने डिस्टेंस मोड वाले कुछ कोर्स को रोक दिया है. यूजीसी ने जिन डिस्टेंस कोर्स को बंद किया है उनमें से एक कृषि विज्ञान भी है जिसको लेकर यूजीसी ने कहा है कि इस कोर्स में प्रयोग और प्रयोगशाला संबंधी चीजें आवश्यक हैं जो डिस्टेंस लर्निंग से पूरी नहीं हो सकती. दरअसल कृषि मंत्रालय ने यूजीसी को लेकर भेजकर कहा था कि कृषि विज्ञान की पढ़ाई ओपन या डिस्टेंस लर्निंग को रोकने पर यूजीसी विचार करे.

गौरतलब है कि इग्नू के अलावा नासिक की यशवंत राव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी, अन्नामलाई विश्वविद्यालय, कुवेम्पु विश्वविद्यालय और बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय में कृषि विज्ञान में डिग्री एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम की पढ़ाई कराई जाती है.

यूजीसी के नए नियमों के मुताबिक कृषि विज्ञान और उससे संबंधी कोर्स अब प्रोफेशनल कोर्स के दायरे में आएंगे और अब किसी भी संस्थान में इन विषयों को लेकर ओपन या डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई नहीं होगी. जिन संस्थानों में ओपन से कृषि विज्ञान की पढ़ाई कराई जा रही है वहां ये कोर्स बंद करने होंगे.

इसके अलावा यूजीसी ने जिन कोर्स को डिस्टेंस लर्निंग की श्रेणी से बाहर किया है वो हैं इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग, आर्किटेक्चर, फार्मेसी, और फिजियोथेरेपी. यानी इन कोर्स को डिस्टेंस लर्निंग या ओपन से नहीं करवाया जा सकता. आपको अगर इन कोर्स में एडमिशन लेना है तो आपको बाकायदा कॉलेज जाकर पढ़ना होगा.

यूजीसी के अधिकारियों का कहना है कि इन कोर्स को बैन करने निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है. इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च ने इस बारे में यूजीसी को जानकारी दी थी. अब 2019 के नए सत्र से इन कोर्स में छात्र प्रवेश नहीं ले सकेंगे.

UGC Recruitment 2019: यूजीसी में कई पदों पर निकली भर्ती, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी

NTA UGC-NET June 2019: यूजीसी नेट परीक्षा शेड्यूल में बड़ा बदलाव, 15 मई को जारी होंगे एडमिट कार्ड @ ntanet.nic.in

 

Tags

Advertisement