नई दिल्ली/चेन्नई: सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की मुश्किल बढ़ गई है. सुप्रीम कोर्ट ने उनके बयान को लेकर यह नोटिस जारी किया है. शीर्ष अदालत ने कहा है कि वह इस मामले पर हेट स्पीच से जुड़ी दूसरी याचिकाओं के साथ सुनवाई करेगा. बता दें कि चेन्नई […]
नई दिल्ली/चेन्नई: सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की मुश्किल बढ़ गई है. सुप्रीम कोर्ट ने उनके बयान को लेकर यह नोटिस जारी किया है. शीर्ष अदालत ने कहा है कि वह इस मामले पर हेट स्पीच से जुड़ी दूसरी याचिकाओं के साथ सुनवाई करेगा. बता दें कि चेन्नई के एक वकील ने तमिलनाडु में सनातन धर्म के खिलाफ हो रहे कार्यक्रमों को असंवैधानिक करार देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर को चेन्नई में आयोजित सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में बड़ा विवादित बयान दिया था. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की थी. उदयनिधि ने कहा था कि मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना जैसी कुछ चीजें होती हैं, जिनका सिर्फ विरोध नहीं किया जाता है. उन्हें खत्म करना जरूरी होता है. इसके बाद उदयनिधि के बयान का कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने समर्थन किया था.
इस विवाद पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इस मामले पर बीते दिनों यूपी के चित्रकूट में कहा कि स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा है कि ‘सनातन धर्म’ को समाप्त कर देना चाहिए. उनका कहना है कि डेंगू और मलेरिया की तरह ‘सनातन धर्म’ को भी समाप्त कर देना चाहिए. ऐसे बयान देने में उन्हें कोई झिझक नहीं है. क्या उदयनिधि स्टालिन का बयान इंडिया गठबंधन की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर कहा कि INDIA के 2 प्रमुख दल DMK और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता कह रहे हैं कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए. इन लोगों ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए हमारी संस्कृति का अपमान किया है.
Sanatana Dharma Remark: उदयनिधि स्टालिन और प्रियांक खड़गे के खिलाफ रामपुर में केस दर्ज