Uddhav Thackrey in Ayodhya: हजारों शिवसैनिकों के साथ अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे बोले- कुंभकरण सरकार को राम मंदिर के लिए जगाने आया हूं

Uddhav Thackrey in Ayodhya: राम मंदिर के निर्माण की मांग को लेकर हजारों शिवसैनिकों के साथ अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हम यहां कोई राजनीति करने नहीं आए हैं बल्कि सोये हुए कुंभकर्ण को जगाने आए हैं. सरकार कुंभकरण हो गई है.

Advertisement
Uddhav Thackrey in Ayodhya: हजारों शिवसैनिकों के साथ अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे बोले- कुंभकरण सरकार को राम मंदिर के लिए जगाने आया हूं

Aanchal Pandey

  • November 24, 2018 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. राम मंदिर के निर्माण के मांग को लेकर अधिक सक्रिय हो चुकी शिवसेना और विश्व हिंदु परिषद के लाखों समर्थक रविवार को अयोध्या में होने वाली धर्मसभा में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही बयानों का दौर भी चल पड़ा है. हजारों शिवसैनिकों के साथ अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हम यहां कोई राजनीति करने नहीं आए हैं बल्कि सोये हुए कुंभकर्ण को जगाने आए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार की तुलना कुंभकरण से कर दी. ठाकरे ने दो टूक कहा कि हमे बस मंदिर बनाने की तारीख आज चाहिए बाकी की बातें बाद में होती रहेंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी राम मंदिर को लेकर 4 साल से सोई हुई है.

बता दें कि शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने हाल ही में कहा था कि कारसेवकों ने 1992 में महज 17 मिनटों में बाबरी मस्जिद गिरा दिया था लेकिन केंद्र सरकार इतने सालों में राम मंदिर नहीं बना सकी.

रविवार को राम मंदिर बनाने की मांग को लेकर धर्मसभा नाम का एक एवेंट किया जाना है. ये सुबह 11 बजे से शुरु होगा. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के मुद्दे पर अभी मामला जारी ही है लेकिन इसके बावजूद वीएचपी राम मंदिर के शुरुआती निर्माण के लिए समर्थन का हल्ला मचाती रही है. बता दें कि अयोध्या में धारा 144 लगाई गई है. इसके बावजूद वीएचपी कार्यकर्ताओं ने आदेशों का उल्लंघन किया था और धर्मसभा की तैयारी की.

Ayodhya VHP RSS Ram Mandir Dharm Sansad: सरकार राम मंदिर बनाए नहीं तो जनता खुद मंदिर निर्माण शुरू कर देगी

Ayodhya VHP RSS Shiv Sena Ram Mandir Dharm Sansad: वीएचपी-आरएसएस के धर्म संसद से पहले ही वापसी की तैयारी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना

Tags

Advertisement