Uddhav thackery: उद्धव ठाकरे गुट ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, स्पीकर के फैसले को दी चुनौती नई दिल्लीः महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के फैसले के खिलाफ उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। बता दें कि विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने विधायकों को अयोग्य ठहराने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। जिसके […]
Uddhav thackery: उद्धव ठाकरे गुट ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, स्पीकर के फैसले को दी चुनौती
नई दिल्लीः महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के फैसले के खिलाफ उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। बता दें कि विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने विधायकों को अयोग्य ठहराने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। जिसके बाद महाराष्ट्र के शिंदे सरकार को राहत मिली थी।
बता दें कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना का एक-दूसरे के विधायकों के खिलाफ दायर अयोग्यता याचिकाओं को विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने 10 जनवरी को खारिज कर दिया था। फैसला सुनाते वक्त स्पीकर ने कहा था कि शिंदे की शिवसेना ही असली शिवसेना है और चुनाव आयोग ने भी इस बात को माना है। ऐसे में विधायकों को अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता है।
एकनाथ शिंदे ने अपने समर्थक विधायकों के साथ जून 2022 में तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी। इस कारण शिवसेना ( उद्धव गुट) कांग्रेस और एनसीपी की सरकार गिर गई थी। बाद में शिंदे ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। इसके बाद शिवसेना गुट और उद्धव गुट ने चुनाव चिन्ह पर दावा करते हुए निर्वाचण आयोग पहुंचे थे। उस वक्त आयोग ने शिवसेना गुट को ही असली शिवसेना करार दिया था।
ये भी पढ़ेः