Advertisement

Uddhav Thackery: उद्धव ठाकरे के घर पर हमले की साजिश, पुलिस को अज्ञात शख्स ने दी जानकारी

नई दिल्लीः शिवसेना ( उद्धव गुट ) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। उद्धव ठाकरे के मुबंई स्थित घर के बाहर बड़ा कांड होने की आशंका जताई गई है। मुबंई पुलिस कंट्रोल रुम को एक अज्ञात सख्स ने सूचना दी है। सख्स ने फोन […]

Advertisement
Uddhav Thackery: उद्धव ठाकरे के घर पर हमले की साजिश, पुलिस को अज्ञात शख्स ने दी जानकारी
  • January 15, 2024 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः शिवसेना ( उद्धव गुट ) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। उद्धव ठाकरे के मुबंई स्थित घर के बाहर बड़ा कांड होने की आशंका जताई गई है। मुबंई पुलिस कंट्रोल रुम को एक अज्ञात सख्स ने सूचना दी है। सख्स ने फोन पर पुलिस से कहा कि उद्धव ठाकरे के घर के बाहर बड़ा कांड होने वाला है। इसकी सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आई है और मामले की जांच शुरु कर दी है।

अज्ञात शख्स ने दी जानकारी

बता दें कि मुंबई पुलिस को फोन करने वाले सख्स ने दावा किया है कि वह मुंबई से गुजरात जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर रहा था। तो उस वक्त उसने 4-5 मुस्लिम व्यक्तियों को उद्धव ठाकरे के बारे में बातचीत करते सुना। साथ ही सख्स ने कहा कि सभी मुस्लिम यात्री उर्दू भाषा में बात कर रहे थे। उसने बताया कि ये सभी मुबंई के मोहम्मद अली रोड पर रुम किराए पर लेकर रहने की बात कर रहे थे। हालांकि सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उद्धव ठाकरे को सितंबर 2020 में जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे उस वक्त में उनके घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी बताया था। उसने दुबई से धमकी दिया था। पुलिस ने उस वक्त जानकारी दी थी कि मातोश्री के फोन नंबर पर दो बार कॉल किया गया और उसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई। उस वक्त भी पुलिस ने सुरक्षा – व्यवस्था चौकस कर दी थी।

ये भी पढ़ेः

Advertisement