• होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी के अंबानी-अडानी वाले बयान पर उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को घेरा, कहा- रेड क्यों नहीं करते

पीएम मोदी के अंबानी-अडानी वाले बयान पर उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को घेरा, कहा- रेड क्यों नहीं करते

नई दिल्ली। Uddhav Thackeray On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंबानी-अडानी को लेकर दिए गए बयान पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ भी बोल देते हैं। उद्धव का पीएम पर हमला उद्धव ठाकरे ने कहा कि आप जो भी दिमाग में आता है […]

uddhavv thackeray
inkhbar News
  • May 11, 2024 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। Uddhav Thackeray On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंबानी-अडानी को लेकर दिए गए बयान पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ भी बोल देते हैं।

उद्धव का पीएम पर हमला

उद्धव ठाकरे ने कहा कि आप जो भी दिमाग में आता है वो बोल देते हैं। आप कह रहे हैं कि राहुल गांधी ने अंबानी तथा अडानी के बारे में बोलना क्यों बंद कर दिया है। उद्धव ने कहा कि कह रहे हैं कि टेम्पो भरभर पैसा मिला है। नरेंद्र मोदी आप प्रधानमंत्री हैं। ऐसे में सीबीआई, ईडी तथा आईटी कहां गई?

उन्होंने कहा कि आपके पास जानकारी है तो क्यों नहीं छापेमारी करते। उद्धव ने कहा कि काला धन राहुल गांधी के पास टेम्पो के जरिए पहुंचा है तो आप तो नोटबंदी लेकर आए थे फिर उसका क्या हुआ।

क्या कहा था पीएम मोदी ने?

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे। ‘5 उद्योगपति’, ‘अंबानी’, ‘अडानी’, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है। ऐसा क्यों? उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? पीएम मोदी ने कहा कि काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना मिला है?

यह भी पढ़ें-

AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत