Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र में ओवैसी के साथ चुनाव लड़ सकते हैं उद्धव ठाकरे! AIMIM नेता ने दिए संकेत

महाराष्ट्र में ओवैसी के साथ चुनाव लड़ सकते हैं उद्धव ठाकरे! AIMIM नेता ने दिए संकेत

मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर हैं. राज्य में दिवाली बाद विधानसभा चुनाव होंगे. इस बीच चर्चा है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल हो सकती है. एआईएआईएम के महाराष्ट्र राज्य इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने […]

Advertisement
Uddhav Thackeray-Asaduddin Owaisi
  • August 20, 2024 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर हैं. राज्य में दिवाली बाद विधानसभा चुनाव होंगे. इस बीच चर्चा है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल हो सकती है. एआईएआईएम के महाराष्ट्र राज्य इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा है कि अगर एमवीए हमें साथ आने का प्रस्ताव देता है तो हम विचार करेंगे.

बीजेपी को हराना है तो साथ आना होगा

AIMIM के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराना चाहते हैं. इसी वजह से हम MVA के साथ आना चाहते हैं. लेकिन अब यह उन लोगों पर निर्भर करता है कि वे हमें गठबंधन में शामिल करना चाहते हैं या फिर नहीं. जलील ने कहा कि अगर वे (MVA की पार्टियां) हमें अपने साथ शामिल करती हैं, तो यह उनके लिए फायदेमंद साबित होगा. लेकिन अगर नहीं करते हैं तो फिर हम अकेले आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. अगर उन लोगों को लगता है कि हमारे पास कुछ भी ताकत और वोट बैंक है, तो वे हमें साथ आने के लिए जरूर पूछेंगे.

हमें उद्धव से कोई नहीं दिक्कत नहीं है

इम्तियाज जलील से जब मीडिया ने पूछा कि क्या उनकी पार्टी AIMIM को महाविकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) से कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हमारे देश को नुकसान पहुंचाया है. इसी वजह से हम उन्हें यानी भाजपा को किसी भी तरह से सरकार से दूर रखना चाहते हैं. भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए हम सबकुछ करने को तैयार हैं.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी-अमित शाह तुरंत बांग्लादेश जाएं…. उद्धव ठाकरे ने क्यों की ऐसी मांग?

Advertisement