मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके सहयोगी संजय राउत 2 हजार रुपये का जुर्माना नहीं भर पा रहे हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा. दरअसल, मानहानि के एक मामले में अदालत ने उद्धव और संजय पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जिसपर दोनों नेताओं ने […]
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके सहयोगी संजय राउत 2 हजार रुपये का जुर्माना नहीं भर पा रहे हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा. दरअसल, मानहानि के एक मामले में अदालत ने उद्धव और संजय पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जिसपर दोनों नेताओं ने अदालत से दो दिन की मोहलत मांगी है.
उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने स्पेशल कोर्ट में एक आवेदन दायर किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि हमें 14 जून को जुर्माना भरने का आदेश मिला था. इसके बाद अदालत का कैश काउंटर, जहां पर जुर्माने के पैसे भरे जाते हैं वो दो दिनों के बंद हो गया. इसके बाद भी हमारी तरफ से काफी कोशिश की गई लेकिन औपचारिकताएं नहीं पूरी हो पाईं. फिर 10 दिनों की जुर्माना भरने की अवधि समाप्त होने के बाद अधिकारियों ने पैसे लेने से मना कर दिया.
बता दें कि उद्धव और राउत के वकील ने जुर्माने की राशि को भरने के लिए दो दिन की मोहल मांगी है. वहीं, दूसरे पक्ष के वकील ने दोनों नेताओं के इस आवेदन का विरोध किया है. विरोधी पक्ष के वकील ने कहा है कि उद्धव ठाकरे और संजय राउत की उदासीनता की वजह से वे जुर्माना राशि नहीं भर पाए हैं. उन्होंने कहा कि उद्धव और राउत रणनीति के तहत जुर्माना राशि भरने में देरी कर रहे हैं.
Maharashtra Election 2024: उद्धव ठाकरे ने किया बड़ा ऐलान ,सत्ता में आने के बाद करेंगे ये काम